Bihar Election 2020: तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय ने चिराग की खोली ‘पोल’, RJD के वादे को बता दिया ‘खोखला’
Bihar Assembly Election 2020, Chirag Paswan Latest News: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी बीच मतदान शुरू होने के साथ राजनीतिक दलों ने दावा करना शुरू कर दिया. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दावा किया कि 10 नवंबर को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार के सीएम नहीं रहेंगे. उनके बयान पर जेडीयू अटैकिंग मोड में आ गई. चिराग पासवान (Chirag Paswan) के खिलाफ मोर्चा संभाला परसा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार और तेजप्रताप यादव (Tejpratap) के ससुर चंद्रिका राय (Chandrika Rai) ने.
Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी बीच मतदान शुरू होने के साथ राजनीतिक दलों ने दावा करना शुरू कर दिया. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दावा किया कि ‘10 नवंबर को नीतीश कुमार बिहार के सीएम नहीं रहेंगे.’ उनके बयान पर जेडीयू अटैकिंग मोड में आ गई. चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा संभाला परसा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय ने. Bihar Election 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.
Also Read: Bihar Chunav Live Update: बिहार में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी मतदान, कई बूथों पर लगी लंबी कतार
चिराग को धरातल का पता नहीं- चंद्रिका राय
छपरा में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जेडीयू उम्मीदवार चंद्रिका राय ने कहा ‘चिराग पासवान दिल्ली में रहते हैं. वो जमीनी सच्चाईयों से वाकिफ नहीं हैं. वो अच्छे कपड़े पहनते हैं और फाइव स्टार कल्चर में पले-बढ़े हैं.’ चंद्रिका राय ने राजद के चुनावी वादे पर भी चुटकी की. उन्होंने कहा ‘अगर दस लाख नौकरी देना आसान होता तो सभी वादा कर देते. यह आसान नहीं है.’ बता दें चंद्रिका राय तेज प्रताप यादव के ससुर हैं और इस विधानसभा चुनाव में परसा सीट से जेडीयू उम्मीदवार बने हैं.
#WATCH | "Chirag Paswan stays in Delhi, he isn't aware of ground realities. He wears nice clothes & belongs to 5-star culture. He doesn't know ground realities," says JDU's Parsa candidate Chandrika Rai on Paswan's statement that 'Nitish Kumar won't become CM again'#BiharPolls https://t.co/vH0uPqzMoQ pic.twitter.com/wm6H7EjyW7
— ANI (@ANI) November 3, 2020
Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Video Update: चिराग पर चंद्रिका राय का तंज, पटना का जानिए चुनावी हाल देखिए हर वीडियो अपडेट
लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने क्या कहा था?
दूसरे चरण में चिराग पासवान ने भी मतदान किया. उन्होंने विकास के मुद्दे पर वोट देने की बात कही. इसके पहले पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा था ‘10 नवंबर को नीतीश कुमार बिहार के सीएम नहीं रहेंगे.’ वहीं, पीएम मोदी के साथ चुनावी रैली में मंच साझा करने की बात पर भी चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर तंज कसा था. चिराग पासवान के बयान के सामने आने के बाद जेडीयू ने पलटवार किया. चंद्रिका राय ने चिराग पासवान को फाइव-स्टार कल्चर में पला-बढ़ा करार दे दिया.
Posted : Abhishek.