Bihar election 2020 : आसान नहीं होगा हसनपुर में तेज प्रताप यादव का रास्ता

पटना. लालू-राबड़ी के बड़े बेटे के समस्तीपुर जिले के हसनपुर विस सीट से चुनावी राह आसान नहीं होगी. हसनपुर की चुनावी गणित सिर्फ यादव-मुस्लिम समीकरण से ही नहीं सुलझने वाला है. पत्नी एश्वर्य की चुनौती के बाद माना जा रहा है कि तेज प्रताप अपनी सीट बदलेंगे और हसनपुर से इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2020 8:55 AM

पटना. लालू-राबड़ी के बड़े बेटे के समस्तीपुर जिले के हसनपुर विस सीट से चुनावी राह आसान नहीं होगी. हसनपुर की चुनावी गणित सिर्फ यादव-मुस्लिम समीकरण से ही नहीं सुलझने वाला है. तेजप्रताप महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं और इस बार उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती है. पत्नी एश्वर्य की चुनौती के बाद माना जा रहा है कि तेज प्रताप अपनी सीट बदलेंगे और हसनपुर से इस बार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

जदयू के राजकुमार राय के खिलाफ तेज प्रताप की संभावित उम्मीदवारी से राजद के नेताओं में भी खलबली है. हसनपुर विस क्षेत्र में माय समीकरण से अधिक दूसरी जातियों के वोट हैं. ऐसे में तेज प्रताप के लिए हसनपुर से उम्मीदवार हुए, तो उन्हें पथरीली रास्ते से गुजरना होगा.

दूसरी ओर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भतीजे अरविंद राय के चुनाव लड़ने की चर्चा है. अरविंद राय की नजर तेजस्वी की सीट राघोपुर पर भी टिकी है. वहीं, पूर्व मंत्री गजेंद्र प्रसाद हिमांशु के पुत्र चक्रपाणि हिमांशु भी मैदान में उतरने वाले हैं. मुकाबला कांटे का होगा.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version