Loading election data...

Bihar Election 2020 : तेजस्वी के पास तेज प्रताप से पांच गुना ज्यादा संपत्ति, लालू के दोनों बेटों पर चल रहे इतने क्रिमिनल केस

Bihar Election 2020, Nomination, Tej Pratap, Tejashwi Yadav, Property Details, Criminal Case : लालू के दोनों लाल तेजस्वी और तेजप्रताप ने नामांकन दाखिल कर दिया है. तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. जबकि, हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार बने है तेज प्रताप यादव. लेकिन, दोनों की संपत्ति में काफी अंतर है. आइये जानते हैं तेजस्वी और तेज प्रताप की कुल संपत्ति डिटेल..

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2020 9:36 AM

Bihar Election 2020, Nomination, Tej Pratap, Tejashwi Yadav, Property Details, Criminal Case : लालू के दोनों लाल तेजस्वी और तेजप्रताप ने नामांकन दाखिल कर दिया है. तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. जबकि, हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार बने है तेज प्रताप यादव. लेकिन, दोनों की संपत्ति में काफी अंतर है. आइये जानते हैं तेजस्वी और तेज प्रताप की कुल संपत्ति डिटेल..

 Tejashwi yadav Property: तेजस्वी यादव की संपत्ति

  • दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल से नौवीं पास राजद नेता तेजस्वी यादव के पास कुल पांच करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है.

  • राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद दिये शपथपत्र के मुताबिक उनके पास नकद एक लाख 20 हजार रुपये हैं.

  • जबकि चल संपत्ति के बाजार मूल्य चार करोड़ 73 लाख 20 हजार 61 रुपये और अचल संपत्ति का कुल वर्तमान बाजार मूल्य एक करोड़ 15 लाख 70 हजार रुपये हैं.

  • इनके पास गाड़ी नहीं है. तेजस्वी यादव ने वित्तीय वर्ष 2019-2020 में अपनी दो लाख 89 हजार 860 आय दिखायी है.

  • इनकी 2015-16 वित्तीय वर्ष में आय 39 लाख 80 हजार 490 रुपये थी.

  • अपने शपथपत्र में इन्होंने अपने उपर चल रहे 20 मुकदमों का जिक्र किया है. जिसमें सीबीआइ के अलावा कोविड काल के भी केस हैं.

  • तेजस्वी यादव के नाम विभिन्न कंपनियों में चार लाख 88 हजाार रुपये मूल्य की शेयर है.

  • इनके नाम बिना गिरवी का कर्ज चार करोड़ 10 लाख 50 हजार रुपये का है.

  • इनके पास सौ ग्राम सोने के गहने जिसकी बाजार कीमत मूल्य सवा चार लाख कीमत है.

  • प्लांट एवं मशीनरी कम्यूटर आदि उपकरणों का मूल्य 21.77 लाख है.

  • इनके उपर आयकर का बकाया करीब 17,578 रुपये है.

  • तेजस्वी यादव के नाम कृषि भूमि भी है.

  • पटना के फुलवारी शरीफ और गोपालगंज के फुलवरिया में चार जगहों पर खेती योग्य भूमि करीब दो बीघा, 19 डिसिमल ,दस कठ्ठा, 17 धुर है.

  • इसकी बाजारी कीमत 17.50 लाख रुपये है. तेजस्वी यादव उर्फ तरुण प्रसाद और तेज प्रताप के साथ खेती की भूमि भी है.

  • फुलवरिया में चार स्थानों पर एक जगह फुलवारी में कृषि भूमि का रकबा करीब 47 कठ्ठा,13 धुर से अधिक है. बाजार कीमत करीब 18.20 लाख रुपये है.

  • गैर कृषि भूमि के अतिरिक्त जमीन दानापुर में दो जगहों पर आठ कठ्ठा और 3402 स्क्वेयर फीट है. गैर कृषि भूमि का बाजार मूल्य करीब 35 लाख है.

  • इसके अलावा तेजस्वी की तेज प्रताप के साथ साझेदारी में चितकोहरा में नौ हजार स्क्वेयर फुट में एक भवन के मालिक हैं.

Tej Pratap Property: तेज प्रताप यादव की कुल संपत्ति

  • बिहार बोर्ड पटना से वर्ष 2010 में इंटर पास कर चुके राजद नेता तेज प्रताप यादव के पास 1 करोड़ 60 लाख 40 हजार 741 रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है.

  • हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार बने तेज प्रताप ने नामांकन पर्चे में संपत्ति एवं आपराधिक मुकदमे के बारे में खुलासा किया है.

  • उनके बैंक खाते, एफडी, शेयर एवं अनसिक्योर्ड लोन के रूप में कुल 72 लाख 97 हजार 428 रुपये हैं. नकद 1 लाख 25 हजार रुपये उनके पास है.

  • 29 लाख 43 हजार 97 रुपये मूल्य की बीएमडब्लू कार एवं 15 लाख 46 हजार मूल्य की सीबीआर बाइक उनके पास है.

  • 4 लाख 26 हजार 3 सौ रुपये की सौ ग्राम सोने के आभूषण उनके पास है.

  • 85 हजार मूल्य के लैपटॉप एवं डेस्कटॉप भी है.

  • उन पर विभिन्न थानों में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

  • तेज प्रताप सोशल वर्क करते हैं.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version