Bihar Election 2020: पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले हमलावर हुए तेजस्वी यादव, इन 11 सवालों के मांगे जवाब
Bihar Election 2020: पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भले ही प्रचार-प्रसार थम गया हो लेकिन नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. राजद नेता और महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह पीएम मोदी को निशाने पर लिया. कल यानी बुधवार को पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने 11 सवाल पूछे हैं.
Bihar Election 2020: पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भले ही प्रचार-प्रसार थम गया हो लेकिन नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. राजद नेता और महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह पीएम मोदी को निशाने पर लिया. कल यानी बुधवार को पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने 11 सवाल पूछे हैं.
एनडीए के पक्ष में प्रचार करने के लिए कल फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार जाएंगे. इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम से 11 सवाल पूछे हैं.तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री के कल बिहार दौरे से पहले कुछ सवाल….उन्होंने फेसुबक पर 11 सवाल लिखे हैं.
आदरणीय प्रधानमंत्री के कल बिहार दौरे से पहले कुछ सवाल….कल आदरणीय प्रधानमंत्री जी बिहार आ रहे है. मैं दिल्ली और पटना की ड़बल इंजन सरकार से निम्नलिखित सवाल पूछना चाहता हूं कि..
आदरणीय प्रधानमंत्री के कल बिहार दौरे से पहले कुछ सवालhttps://t.co/9PWRmrCNae
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 27, 2020
1. वो बताए दरभंगा AIIMS की घोषणा 2015 में हुई लेकिन ऐन चुनाव से पहले ही उसके कार्यारंभ की घोषणा क्यों की गयी?
2. माननीय प्रधानमंत्री जी, मुज़फ़्फ़रपुर भी आ रहे है. सत्ता संरक्षण में मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में 34 अनाथ बच्चियों के साथ हुए जन बलात्कार के मुख्य आरोपी को मुख्यमंत्री ने बचाया ही नहीं बल्कि उसके घर जन्मदिन की पार्टी में गए, उसे निरंतर वित्तीय मदद की और चुनाव भी लड़वाया? क्या प्रधानमंत्री जी ड़बल इंजन सरकार के इस घृणित कार्य पर बोलेंगे?
3. दरभंगा और मुज़फ़्फ़रपुर में ड़बल इंजन सरकार ने Super Speciality हॉस्पिटल बनाने का वादा किया था लेकिन आज तक नहीं बना. डाक्टर्स की नियुक्ति भी नहीं हुई?
4. ड़बल इंजन सरकार ने वर्षों पहले Skill University बनाने का वादा किया था? क्या हुआ उस वादे का?
5. आशा है आदरणीय प्रधानमंत्री जी पटना में हुए जल जमाव के कारण उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी द्वारा हाफ़ पैंट में पड़ोसियों को मरते छोड़ नाव से भागने की घटना और वर्षों से पटना नगर निगम और शहरी विकास विभाग में क़ाबिज़ सत्ताधारी दल की उपलब्धियों के बारे में भी विमर्श करेंगे.
6. प्रधानमंत्री जी को बिहारवासियों को बताना चाहिए कि देश के टॉप 10 सबसे गंदे शहरों में बिहार के 6 शहर क्यों है? पटना और बिहार की इस बदहाली का ज़िम्मेवार कौन है?
7. आदरणीय नीतीश कुमार जी इतने कमजोर मुख्यमंत्री क्यों है जो डबल इंजन सरकार और एनडीए के 40 में से 39 सांसद होने के बावजूद पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का भी दर्जा नहीं दिला पाए? क्या बिहारवासियों को अब भी ऐसा कमजोर मुख्यमंत्री और डबल इंजन सरकार चाहिए?
8. प्रधानमंत्री जी बतायेंगे कि देश में सबसे अधिक युवा आबादी वाले प्रदेश बिहार में सबसे अधिक बेरोजगारी क्यों है? 6 वर्षों की केंद्र और 15 वर्षों की बिहार सरकार ने मिलकर बिहार में कितनी नौकरियों का सृजन किया?
9. ड़बल इंजन सरकार बताए कि 15 वर्षों में एनडीए शासनकाल में बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों हुआ? सुशासन राज में पलायन में वृद्धि क्यों हुई?
10. ड़बल इंजन सरकार बताए कि कोटा में फँसे हज़ारों छात्रों, देशभर में फँसे लाखों मज़दूरों को बिहार आने से क्यों रोका गया?
11. 2015 के चुनाव में प्रधानमंत्री जी ने कथित सुशासनी सरकार के 33 घोटाले गिनाए थे? उसके बाद हज़ारों करोड़ के सृजन सहित अन्य 27 बड़े घोटाले हुए है। सृजन घोटाले के मुख्य आरोपियों को सीबीआई अभी तक पकड़ नहीं पाई है। घोटालों के मास्टरमाइंड खुलेआम एनडीए नेताओं के साथ क्यों घूम रहे है?
Posted By: Utpal kant