Loading election data...

बिहार चुनाव 2020: नीतीश के सामने प्याज उछाले जाने से तेजस्वी नाराज, कहा- यह मंजूर नहीं, जानें क्या बताया विरोध का तरीका

घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कहा है कि विरोध करने का यह तरीका बिल्कुल गलत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2020 10:50 AM

पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के सामने प्याज उछाले जाने की निंदा की है. उन्होंने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कहा है कि विरोध करने का यह तरीका बिल्कुल गलत है.

अगर किसी को किसी का भी विरोध करना है, तो वो लोकतांत्रिक तरीके से करें. लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता.

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर प्याज फेंकने की कोशिश की गयी थी.

तेजस्वी अपने ट्वीट में लिखा है, आज चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी. यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है.

लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version