Loading election data...

Bihar Election 2020: तीसरे चरण के सियासी रण में कई दिग्गज, कुछ को वापसी की उम्मीद तो कई पलटवार को तैयार

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) के तीसरे चरण (Third Phase) की वोटिंग 7 नवंबर को है. 78 सीटों पर होने वाली वोटिंग के लिए सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. जबकि, तीसरे चरण के सियासी रण में कई दिग्गज टिके हैं. कई कद्दावर चेहरे दोबारा वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. कई पलटवार को तैयार हैं. बिहार सरकार के मंत्रियों के लिए तीसरा चरण काफी खास है. इस चरण में राज्य सरकार के 12 मंत्रियों के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के दिग्गज नेता भी ताल ठोक रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2020 9:24 PM
an image

Bihar Election 2020, Third Phase Voting Updates: बिहार चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को है. 78 सीटों पर होने वाली वोटिंग के लिए सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. जबकि, तीसरे चरण के सियासी रण में कई दिग्गज टिके हैं. कई कद्दावर चेहरे दोबारा वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. कई पलटवार को तैयार हैं. बिहार सरकार के मंत्रियों के लिए तीसरा चरण काफी खास है. इस चरण में राज्य सरकार के 12 मंत्रियों के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के दिग्गज नेता भी चुनावी ताल ठोक रहे हैं. Bihar Election 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.


Also Read: Bihar Election 2020: सीमांचल में मुस्लिम वोट बैंक के दावेदारों में घमासान, NDA-महागठबंधन के बीच ओवैसी फैक्टर प्रभावित करेगा परिणाम?
मैदान में नीतीश सरकार के 24 मंत्री

इस वक्त सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के 31 में 26 मंत्री विधानसभा के सदस्य हैं. इसमें 24 चुनावी मैदान में हैं. दो सदस्यों के गुजरने के बाद उनके परिजनों को टिकट दिया गया है. अन्य पांच मंत्री विधान परिषद के सदस्य हैं. इसमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार शामिल हैं. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर

किस चरण में सरकार के कितने मंत्री

पहला चरण – 8

दूसरा चरण – 4

तीसरा चरण – 12

तीसरे चरण में सीएम नीतीश का कैबिनेट

बहादुरपुर – मदन सहनी

कल्याणपुर – महेश्वर हजारी

मुजफ्फरपुर – सुरेश शर्मा

मोतिहारी – प्रमोद कुमार

बनमक्खी – कृष्ण कुमार ऋषि

बेनीपट्टी – विनोद नारायण झा

आलमनगर – नरेंद्र नारायण यादव

सुपौल – विजेंद्र प्रसाद यादव

लौकहां – लक्ष्मेश्वर राम

सिंघेश्वर – रमेश ऋषि देव

सिकटा – खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद

रुपौली – बीमा भारती

दिवंगत मंत्रियों के परिजन भी प्रत्याशी

दिवंगत मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह प्राणपुर और कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी और जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इन पर सभी की नजरें हैं.

Also Read: Bihar Assembly Election 2020: लालू के बड़े लाल तेजप्रताप का नया ‘कमाल’, इस बार मंच से ही किया मां राबड़ी देवी को वीडियो कॉल
तीसरे चरण में कई नए चेहरे भी उतरे

निखिल मंडल – मधेपुरा (जेडीयू)

चंद्रशेखर – मधेपुरा (राजद)

अनिवाश ऋषि – रानीगंज (राजद)

गौतम कृष्ण – महिषी (राजद)

गुंजेश्वर साह – महिषी (जेडीयू)

आसमा परवीन – महुआ (जेडीयू)

Posted : Abhishek.

Exit mobile version