Bihar Election 2020: भागलपुर के सभी सीटों पर कैसा रहा मतदान, किस विधानसभा में किसके वोट अधिक, देखें रिपोर्ट…

भागलपुर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव के बाद जिला प्रशासन ने वोटर टर्न आउट रिपोर्ट बुधवार को जारी की. सातों विधानसभा में इस बार 56.96 प्रतिशत मतदाताओं ने बिहार चुनाव 2020 में अपने मताधिकार का उपयोग किया. ओवरऑल रिपोर्ट में वोटिंग करने में महिलाओं के मुकाबले अधिक पुरुषों ने वोट किया. 56.88 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग की, जबकि 57.02 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. जिले की सात में दो विधानसभा कहलगांव व सुलतानगंज में 28 अक्तूबर को मतदान हुआ था, जबकि बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर व नाथनगर में तीन नवंबर को मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2020 10:52 AM

भागलपुर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव के बाद जिला प्रशासन ने वोटर टर्न आउट रिपोर्ट बुधवार को जारी की. सातों विधानसभा में इस बार 56.96 प्रतिशत मतदाताओं ने बिहार चुनाव 2020 में अपने मताधिकार का उपयोग किया. ओवरऑल रिपोर्ट में वोटिंग करने में महिलाओं के मुकाबले अधिक पुरुषों ने वोट किया. 56.88 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग की, जबकि 57.02 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. जिले की सात में दो विधानसभा कहलगांव व सुलतानगंज में 28 अक्तूबर को मतदान हुआ था, जबकि बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर व नाथनगर में तीन नवंबर को मतदान हुआ.

कहलगांव फर्स्ट, भागलपुर सबसे नीचे

सबसे अधिक वोट कर कहलगांव के मतदाता पहले, गोपालपुर दूसरे, नाथनगर तीसरे, पीरपैंती चौथे, बिहपुर पांचवें, सुलतानगंज छठे और भागलपुर सबसे नीचे सातवें पायदान पर रहा. ओवरऑल सातों विधानसभा में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों ने अधिक मतदान किया. विधानसभावार दृष्टिकोण से देखें, तो पीरपैंती, कहलगांव, गोपालपुर व बिहपुर में महिलाओं की कतार पुरुषों की तुलना में अधिक लंबी रही.

पांच विधानसभा में थर्ड जेंडर ने नहीं किया वोट

जिले के सभी सात विधानसभा में थर्ड जेंडर के मतदाता हैं, लेकिन पांच विधानसभा में थर्ड जेंडर के एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया. इसमें बिहपुर, गोपालपुर, कहलगांव, नाथनगर व सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. भागलपुर में 11.11 और पीरपैंती में 22.22 प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मतदान किया.

सात विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत

विधानसभा……..महिला………पुरुष………..अन्य……..कुल

भागलपुर……….45.20………50.95……11.11………48.25

बिहपुर………….58.42………57.34…….0……………57.85

गोपालपुर……….60.35………59.48…….0……………59.89

कहलगांव………63.05………60.95…….0……………61.95

नाथनगर………..59.31……….60.09…….0……………59.72

पीरपैंती………….60.07………58.03……..22.22……..58.98

सुलतानगंज……..51.77………52.35……..0……………52.07

कुल………………56.88……..57.02……..16.66……..56.96

(नोट : सभी आंकड़े प्रतिशत में)

Posted by: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version