Bihar Election 2020: महागठबंधन में 16 के बाद फिर वार्ता का दौर
Bihar Election 2020 16 जुलाई के बाद फिर महागठबंधन के घटक दलों के बीच वार्ता के लिए कांग्रेस की तरफ से पहल की जायेगी.
पटना : 16 जुलाई के बाद फिर महागठबंधन के घटक दलों के बीच वार्ता के लिए कांग्रेस की तरफ से पहल की जायेगी. दिल्ली से शक्ति सिंह गोहिल 16 के बाद फिर बिहार आकर राजद, हम व अन्य पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे. हम के प्रदेश अध्यक्ष बीए बैस्यंत्री ने बताया कि बीते दिनों गोहिल से वार्ता के दौरान हम की ओर से कहा गया था कि महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जाये. इसमें हम, वीआइपी, रालोसपा से एक-एक, जबकि राजद व कांग्रेस की ओर से दो-दो प्रतिनिधियों को शामिल किया जाये.