Loading election data...

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव में खर्च पर निगाह रखने ‘व्यय कोषांग’ का होगा गठन, बूथों पर होगी सुरक्षा बलों की मजबूत व्यवस्था

पटना: चुनाव में खर्च पर निगाह रखने के लिए व्यय कोषांग का गठन किया जायेगा. कोषांग में शामिल अधिकारियों को चुनाव में खड़े होने वाले अभ्यर्थियों को व्यय संबंधी जानकारी देने की जिम्मेदारी दी जायेगी. कोषांग के गठन का निर्देश पटना प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने दिया. उन्होंने सभी बूथों पर मतदान कर्मियों, वाहन, इवीएम, वीवीपैट, पुलिस बल आदि की तैनाती की व्यवस्था का आकलन करने का भी निर्देश डीएम व एसएसपी को दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2020 9:17 AM
an image

पटना: चुनाव में खर्च पर निगाह रखने के लिए व्यय कोषांग का गठन किया जायेगा. कोषांग में शामिल अधिकारियों को चुनाव में खड़े होने वाले अभ्यर्थियों को व्यय संबंधी जानकारी देने की जिम्मेदारी दी जायेगी. कोषांग के गठन का निर्देश पटना प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने दिया. उन्होंने सभी बूथों पर मतदान कर्मियों, वाहन, इवीएम, वीवीपैट, पुलिस बल आदि की तैनाती की व्यवस्था का आकलन करने का भी निर्देश डीएम व एसएसपी को दिया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक

आयुक्त ने शुक्रवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के स्वच्छ, निष्पक्ष व भय रहित आयोजन सुनिश्चित कराने और प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के लिए आइजी, डीआइजी व प्रमंडल के सभी डीएम, एसपी व निर्वाची पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान आयुक्त ने सभी डीएम व एसपी को जिलों में चुनाव संबंधी प्रत्येक पहलू की गहन समीक्षा कर पूरी तैयारी समय पर करने का निर्देश दिया.

आगामी चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि

इस दौरान आयुक्त ने बताया कि आगामी चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि हुई है. इसलिए उसी अनुपात में सभी तरह की व्यवस्था होनी चाहिए. आयुक्त ने मतदान कर्मियों व मतगणना कर्मियों को आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार चुनाव संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया, ताकि चुनाव कार्य का सफल व सुचारु संपादन हो सके

Also Read: Bihar Election 2020: भारत निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार को बिहार में, जिलों के डीएम व एसपी के साथ होगी चुनावी समीक्षा
सुरक्षा बलों की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने की तैयारी

इसके अलावे उन्होंने संवेदनशील बूथ, अतिसंवेदनशील बूथ, क्रिटिकल बूथ की पहचान करने व सूची तैयार कर सुरक्षा बलों की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने की तैयारी करने को कहा. इसके साथ ही आयुक्त ने आदर्श आचार संहिता का सफल व प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त संख्या में टीम का गठन करने और उन्हें क्षेत्रवार कार्य आवंटित करने का भी निर्देश दिया.

समुचित प्रशिक्षण व विस्तृत जानकारी देने का निर्देश

इसके साथ ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के संबंध में समुचित प्रशिक्षण व विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया. इतना ही नहीं प्रमंडलीय आयुक्त ने स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयरहित मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सभी डीएम व एसपी को अशांति फैलाने वाले तत्वों की पहचान करने और निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके तहत आयुक्त ने सभी डीएम व एसपी को सीसीए, 107 की निरोधात्मक कार्रवाई, आर्म्स का वेरिफिकेशन व आर्म्स धारक का वेरिफिकेशन और शराब के विनष्टिकरण की थानावार गहन समीक्षा कर आवश्यक प्रभावी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक पी कन्नन, जिलाधिकारी पटना कुमार रवि, एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के साथ ही अन्य जिलों के जिलाधिकारी व एसपी उपस्थित थे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Exit mobile version