Loading election data...

Bihar Election Second Phase Voting Update: पटना जिले में सुबह 08:00 बजे तक कुल 4.01 फीसदी मतदान, देखें यहां के सभी सीट पर कौन किसके सामने

Bihar Election Second Phase Voting Update, Patna District, Voting, turnout: बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. पटना जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 08:00 बजे तक कुल मत प्रतिशत 4.01 फीसदी रहा है. यहां लगभग सभी सीटों पर कड़ा टक्कर है. वैसे तो इन सभी सीटों पर कुल 176 उम्मीदवार खड़े हैं, लेकिन अधिकतर पर एनडीए व महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच लगभग सीधा मुकाबला है. कुछ सीटों पर बड़ी पार्टियों के बागी व नाखुश जबकि छोटी पार्टियों के उम्मीदवार त्रिकोण बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2020 8:57 AM

Bihar Election Second Phase Voting Update, Patna District, Voting, turnout: पटना (सुमित कुमार) : बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. पटना जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 08:00 बजे तक कुल मत प्रतिशत 4.01 फीसदी रहा है. यहां लगभग सभी सीटों पर कड़ा टक्कर है. वैसे तो इन सभी सीटों पर कुल 176 उम्मीदवार खड़े हैं, लेकिन अधिकतर पर एनडीए व महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच लगभग सीधा मुकाबला है. कुछ सीटों पर बड़ी पार्टियों के बागी व नाखुश जबकि छोटी पार्टियों के उम्मीदवार त्रिकोण बनाने का प्रयास कर रहे हैं.दूसरे चरण का यह चुनाव एनडीए घटक दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में इन नौ में से सात विधानसभा सीट पर एनडीए ने जीत हासिल की थी. सिर्फ मनेर व फतुहा में राजद उम्मीदवार का कब्जा रहा था.

8 बजे तक पटना जिले का मत प्रतिशत

बूथ विधान सभा मत प्रतिशत

180-बख्तियारपुर: – 7.23

181-दीघा: – 3.48

182- बांकीपुर: – 3.17

183-कुम्हरार: – 2.37

184-पटना साहिब: – 3.23

185-फतुहा: – 4.90

186-दानापुर: – 4.44

187-मनेर: – 5.54

188-फुलवारी: – 5.58

आठ सीटों पर सीटिंग विधायक

वर्ष 2020 के चुनाव में आठ सीटों पर सीटिंग विधायक ही चुनाव लड़ रहे हैं. सिर्फ फुलवारीशरीफ के सीटिंग विधायक श्याम रजक चुनाव मैदान से बाहर हैं. यहां पर दोनों गठबंधन से नये उम्मीदवारों को उतारा गया है. एनडीए की ओर से नौ में से सात सीटों पर भाजपा जबकि दो सीटों पर जदयू के उम्मीदवार हैं. वहीं, महागठबंधन से पांच सीटों पर राजद जबकि दो-दो सीटों पर कांग्रेस व सीपीआइ एमएल के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

कई सीटों पर दिख रहे नये चेहरे

एनडीए ने मनेर व फुलवारी छोड़ सभी सात सीटों पर पुराने चेहरे पर विश्वास जताया है. बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, कुम्हरार, बांकीपुर, दीघा व दानापुर से फिर पुराने उम्मीदवारों को टिकट मिला है. वहीं, महागठबंधन ने बख्तियारपुर, फतुहा व मनेर छोड़ छह सीटों पर नये उम्मीदवारों को मौका दिया है. पटना साहिब से बाहरी प्रत्याशी प्रवीण सिंह, कुम्हरार से राजद प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार, बांकीपुर से पूर्व सांसद शत्रुध्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, दीघा से माले की शशि यादव, दानापुर से रितलाल राय और फुलवारी से माले के गोपाल रविदास को उम्मीदवार बनाया गया है.

बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र : एनडीए व महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला

यहां महागठबंधन के राजद उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार और भाजपा के निर्वतमान विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया के बीच मुख्य मुकाबला है. भाजपा से दो बार विधायक रहे विनोद यादव मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं. सभी उम्मीदवारों को अपने कैडर व आधार वोटरों पर भरोसा है.

एनडीए रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, भाजपा

महागठबंधन अनिरूद्ध कुमार

अन्य विनोद यादव (रालोसपा), पुरुषोत्तम कुमार (जाप)

प्रत्याशी 14

मतदान केंद्र 410 (मूल : 275 , सहायक : 135)

मतदाता 283026 (पुरुष : 148248, महिला : 134770)

फतुहा विधानसभा क्षेत्र : लगातार दूसरी बार आमने-सामने की टक्कर

फतुहा में लगातार दूसरे विधानसभा चुनाव में राजद के डॉ रामानंद यादव और सत्येंद्र कुमार सिंह के बीच टक्कर है. पिछले चुनाव में भी एनडीए से डॉ सत्येंद्र चुनाव मैदान में उतरे थे, मगर उनको 30 हजार वोटों के अंतर से हार मिली थी. बदले समीकरण में सत्येंद्र फिर भाजपा, जदयू व हम के आधार वोटों के सहारे चुनाव मैदान में हैं, जबकि डॉ रामानंद लगातार तीसरी जीत को लेकर प्रयासरत हैं.

एनडीए सत्येंद्र कुमार सिंह, भाजपा

महागठबंधन डॉ रामानंद यादव, राजद

अन्य सुधीर कुमार यादव निर्दलीय, सच्चिदानंद सिंह, जाप

कुल प्रत्याशी 19

मतदान केंद्र 405 (मूल : 281, सहायक : 124)

मतदाता 270526 (पुरुष : 141202, महिला : 129319 )

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र : ढाई दशक से भाजपा का कब्जा

पटना साहिब सीट पर ढाई दशक से भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव का कब्जा है. पिछले चुनाव में उनको राजद उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिली थी. बमुश्किल चंद हजार वोटों से जीत मिली. इस बार महागठबंधन ने कांग्रेस के टिकट पर बाहरी उम्मीदवार प्रवीण सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है. उनको राजद के आधार वोटों के साथ ही कुशवाहा मतों पर भरोसा है.

एनडीए नंदकिशोर यादव, भाजपा

महागठबंधन प्रवीण सिंह , कांग्रेस

अन्य मो महमूद कुरैशी जाप, जेपी वर्मा, रालोसपा

कुल प्रत्याशी 12

मतदान केंद्र 542(मूल : 325, सहायक :217)

मतदाता 359848 (पुरुष : 188132, महिला : 171690)

कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र : विपक्ष ने अतिपिछड़ा उम्मीदवार उतार खेला दांव

कुम्हरार में भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा लगातार पांचवीं जीत को लेकर प्रयासरत हैं. उनके मुकाबले राजद ने डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को उतार कर पिछड़ा कार्ड खेला है. पिछले चुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में थी. अरुण सिन्हा इस सीट पर राज्य में सबसे अधिक वोट से जीतने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. जलजमाव मुद्दे को लेकर कुछ छोटी पार्टियों के उम्मीदवार भी उनको चुनौती देने में लगे हैं.

एनडीए अरुण कुमार सिन्हा, भाजपा

महागठबंधन धर्मेंद्र कुमार, राजद

अन्य शरद, भासपा

कुल प्रत्याशी 24

मतदान केंद्र 662 (मूल : 372, सहायक : 290)

मतदाता 426916 (पुरुष : 226263, महिला : 200628)

बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र : चुनाव में ग्लैमर का तड़का

बांकीपुर सीट पर ग्लैमर का तड़का लगा है. इस सीट पर भाजपा के निवर्तमान विधायक नितिन नवीन चौथी जीत की उम्मीद को लेकर मैदान में हैं. मगर उनके मुकाबले शत्रुध्न सिन्हा के बेटे व फिल्म अभिनेता लव सिन्हा को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है. इसी सीट पर खुद की पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी भी खड़ी हैं, जिसके चलते यह सीट चर्चा का विषय बनी है.

एनडीए नितिन नवीन, भाजपा

महागठबंधन लव सिन्हा, कांग्रेस

अन्य पुष्पम प्रिया चौधरी, प्लुरल्स, इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी, जाप

कुल प्रत्याशी 22

मतदान केंद्र 589 (मूल : 346 , सहायक : 243)

मतदाता 391100 (पुरुष : 208299, महिला : 182772 )

दीघा विधानसभा क्षेत्र : भाजपा और माले में जंग

दीघा सीट पर भाजपा और माले उम्मीदवार के बीच सीधी जंग है. निवर्तमान विधायक डॉ संजीव चौरसिया भाजपा के टिकट पर दूसरी बार मैदान में हैं. उनके मुकाबले महागठबंधन से माले ने शशि यादव को उम्मीदवार बनाया है. दोनों उम्मीदवार अपने-अपने आधार वोट के सहारे चुनाव मैदान में हैं. डॉ चौरसिया विकास के नारे पर जबकि शशि यादव बदलाव के नारे के साथ मैदान में डटी हैं.

एनडीए संजीव चौरसिया, भाजपा

महागंठबंधन शशि यादव, भाकपा माले

अन्य शांभवी, प्लुरल्स, संजय कुमार सिंह, रालोसपा

कुल प्रत्याशी 18

मतदान केंद्र 711 (मूल :408 , सहायक :303)

मतदाता 459415 (पुरुष : 240144, महिला : 219253)

दानापुर विधानसभा क्षेत्र : बाहुबल बनाम बदलाव की जंग

दानापुर से भाजपा की निवर्तमान विधायक आशा देवी फिर से चुनाव मैदान में हैं. वह लगातार पांचवीं जीत को लेकर प्रयासरत हैं. महागठबंधन से बाहुबली रितलाल राय को टिकट दिये जाने की वजह से यह सीट चर्चा में है. एनडीए क्षेत्र में विकास बनाम बाहुबल जबकि राजद बदलाव के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रहा है. नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद दीपक मेहता की उम्मीदवार से भी मामला थोड़ा दिलचस्प हुआ है.

एनडीए आशा देवी, भाजपा

महागंठबंधन रितलाल राय, राजद

अन्य दीपक कुमार, रालोसपा

कुल प्रत्याशी 19

मतदान केंद्र 515 (मूल : 325 , सहायक : 190)

मतदाता 351950 (पुरुष : 185842, महिला : 166099)

फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र : छह बार विधायक रहे श्याम रजक सीन से गायब

क्षेत्र में मुख्य लड़ाई जदयू के अरुण मांझी और माले के गोपाल रविदास के बीच है. दोनों उम्मीदवार अपने-अपने आधार वोट के भरोसे चुनाव मैदान में हैं. अप्रत्याशित रूप से फुलवारी से छह बार विधायक रहे निवर्तमान विधायक श्याम रजक इस बार चुनावी अखाड़े से बाहर हैं. चुनाव से ठीक पहले उन्होंने जदयू छोड़ कर राजद का दामन थाम लिया था. लेकिन, गठबंधन के तहत सीट माले को चली जाने की वजह से उनको टिकट नहीं मिला.

एनडीए अरुण मांझी, जदयू

महागठबंधन गोपाल रविदास, सीपीआइ एमएल

अन्य सत्येंद्र पासवान, जाप

कुल प्रत्याशी 26

मतदान केंद्र 525(मूल : 357, सहायक : 168)

मतदाता 364209 (पुरुष : 192496, महिला : 171701)

मनेर विधानसभा क्षेत्र : विकास बनाम बदलाव का लग रहा नारा

मनेर विधानसभा पर पिछले दस साल से राजद विधायक भाई वीरेंद्र का कब्जा है. भाजपा ने इस बार नये उम्मीदवार निखिल आनंद को उतारा है. राजद उम्मीदवार जहां विकास का नारा दे रहे हैं, वहीं भाजपा उम्मीदवार बदलाव को लेकर जनता से अपील कर रहे हैं. मैदान में खड़े उम्मीदवारों में अधिकांश यादव जाति के होने से वोटों का बंटवारा निश्चित है. क्षेत्र के पूर्व विधायक रहे श्रीकांत निराला निर्दलीय ही जीत का दावा कर रहे हैं.

एनडीए निखिल आनंद, भाजपा

महागठबंधन भाई वीरेंद्र, राजद

अन्य श्रीकांत निराला, निर्दलीय

कुल प्रत्याशी 22

मतदान केंद्र 471 (मूल : 335 , सहायक : 136)

मतदाता 323673 (पुरुष : 170377, महिला : 153288)

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version