बिहार चुनाव 2020: दरभंगा में बेरोजगारी, बाढ़, पलायन हैं मुख्य मुद्दे, लेकिन जनता की खामोशी से नेता परेशान
दरभंगा जिले की 10 में से पांच सीटों पर आज चुनाव का शोर थम जायेगा.
दरभंगा जिले की 10 में से पांच सीटों पर आज चुनाव का शोर थम जायेगा. इन पांच सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. ग्रामीण इलाके के इन पांच सीटों पर वैसे तो बेरोजगारी, बाढ़ और पलायन जैसे मुद्दों पर बहस तेज है, लेकिन मतदाताओं की खामोशी से उम्मीदवार परेशान है.
दरभंगा ग्रामीण
यहां राजद के ललित कुमार यादव, हाल ही में राजद से जदयू में आये फराज फातमी व लोजपा के प्रदीप कुमार ठाकुर के बीच जंग है. बेरोजगारी, महंगाई व पलायन मूल मुद्दा है.
कुशेश्वरस्थान
इस बार जदयू, कांग्रेस न लोजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. जदयू के विधायक शशिभूषण हजारी के सामने पुराने खिलाड़ी कांग्रेस के डॉ अशोक राम मैदान में हैं. मामला आमने-सामने का है. वहीं, लोजपा प्रत्याशी पूनम कुमारी इसे त्रिकोणीय मुकाबला बनाने की पुरजोर कोशिश में जुटी हैं.
गौड़़ाबौराम
इस विधानसभा क्षेत्र में 24 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला राजद प्रत्याशी अफजल अली खान व वीआइपी की स्वर्णा सिंह के बीच है. भाजपा नेता रहे लोजपा प्रत्याशी राजीव ठाकुर सवर्ण व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के कोर वोटर पर विश्वास जता पसीना बहा रहे हैं.
Also Read: Bihar Chunav 2020: दूसरे चरण के 23 सीटों पर एक भी महिला प्रत्याशी नहीं, जानें किस सीट पर ट्रांसजेंडर है उम्मीदवार
अलीनगर
इस क्षेत्र से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां से लगातार जीत हासिल करते रहने वाले राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी इस बार केवटी शिफ्ट कर गये हैं. वर्ष 2015 में सिद्दीकी ने भाजपा के मिश्रीलाल यादव को हराया था. इस बार मिश्रीलाल यादव के सामने राजद ने भाजपा के ही पूर्व नेता विनोद मिश्र को उतार कर मुकाबले को रोचक बना दिया है.
Posted by Ashish Jha