Loading election data...

Bihar Election 2020 Update : देवेंद्र फड़णवीस की दो टूक, लालटेन युग में नहीं जाना चाहती जनता

Bihar Election Update, Devendra Fadnavis, RJD, BJP : मधुबनी/झंझारपुर : बिहार के चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि यह चुनाव नौजवानों के भविष्य को तय करने वाला है. गलत सरकार चुने जाने पर एक परिवार की सरकार प्रदेश को 50 साल पीछे लेकर चली गयी थी. जनता इसे देख चुकी है. बीते 15 साल में नीतीश कुमार व मोदी के साथ बिहार का विकास हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2020 8:06 AM

Bihar Election Update, Devendra Fadnavis, RJD, BJP : मधुबनी/झंझारपुर : बिहार के चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि यह चुनाव नौजवानों के भविष्य को तय करने वाला है. गलत सरकार चुने जाने पर एक परिवार की सरकार प्रदेश को 50 साल पीछे लेकर चली गयी थी. जनता इसे देख चुकी है. बीते 15 साल में नीतीश कुमार व मोदी के साथ बिहार का विकास हुआ है.

यह देश ही नहीं विश्व भर में देखा जा रहा है. इसी ताकत को इस चुनाव में फिर से दिखाना है. दोनों ताकतें मिलकर आत्मनिर्भर भारत से आत्मनिर्भर बिहार की ओर कदम बढ़ायेंगी. वह बुधवार को झंझारपुर व मधुबनी में राजनगर से भाजपा प्रत्याशी रामप्रीत पासवान व मधुबनी विस से वीआइपी के सुमन कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. फड़णवीस ने कहा कि बिहार की जनता लालटेन युग में नहीं जाना चाहती है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version