Bihar Chunav 2020: पाकिस्तान से असेंबली में पीएमएल-एन पार्टी के नेता अयाज सादिक के भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई को लेकर दिए गए बयान के बाद भाजपा कांग्रेस पर जमकर हमला कर रही है. पाक नेता अयाज सादिक ने असेंबली में कहा कि पाकिस्तान ने भारत के हमले के डर से अभिनंदन की तुरंत रिहाई कर दी थी. इस पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षियों ने जो सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया और उसके सबूत मांगे थे। आज पाकिस्तानी नेता असेंबली में उसके सबूत दे रहे हैं। इन लोगों को अब देश से माफी मांगनी चाहिए। देश की सेना का अपमान करने वाले ये लोग गद्दार हैं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह https://t.co/9nKmHlpMPs pic.twitter.com/PYJZwppPfn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2020
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरूवार को कहा कि राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षियों ने जो सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया और उसके सबूत मांगे थे. आज पाकिस्तानी नेता असेंबली में उसके सबूत दे रहे हैं. इन लोगों को अब देश से माफी मांगनी चाहिए. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि देश की सेना का अपमान करने वाले ये लोग गद्दार हैं.
वहीं इससे पहले गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे कहते हैं कि बिहार में विकास दिखाई नहीं देता है तो उन्हें रात को भी हेलीकॉप्टर से जाकर विकास देखना चाहिए कि विकास किसको कहते हैं. बता दें कि बुधवार को पाक नेता अयाज सादिक ने अपने एक बयान में कहा किपाकिस्तान को डर था कि अगर फायटर प्लेन पायलट अभिनंदन को तक रिहा नहीं किया गया तो भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा. भारत ने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया लेकिन पाक सरकार ने अभिनंदन को डरकर रिहा कर दिया.