Loading election data...

बिहार चुनाव 2020: दूसरे चरण के मतदान में शहरी रहे सुस्त, ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह, जानें कहां कितने पड़े वोट

दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मंगलवार को शाम छह बजे तक 54.44% वोट पड़े. 2015 में इन विधानसभा क्षेत्रों में 56.17% मतदान हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2020 6:11 AM
an image

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी कोरोना पर मतदाताओं का उत्साह भारी रहा. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मंगलवार को शाम छह बजे तक 54.44% वोट पड़े. 2015 में इन विधानसभा क्षेत्रों में 56.17% मतदान हुआ था.

पटना में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राजद नेता तेजस्व यादव और उनकी मां व पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दो चरणों में 243 में से 165 सीटों पर मतदान पूरा हो गया. तीसरे चरण में सात नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होगा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास और एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने देर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मतदान अत्यंत शांतिपूर्ण रहा. बहुत ही उत्साह से लोगों ने वोट डाले. शाम छह बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 54.44% मतदान हुआ है.

इसमें एक से दो फीसदी मतदान बढ़ने का अनुमान है, क्याेंकि मतदान का समय खत्म होने के बाद भी कई बूथों पर वोटर कतार में थे. बुधवार की सुबह 11 बजे तक मतदान का अंतिम आंकड़ा आ जायेगा. कई विधानसभा क्षेत्रों विशेषकर पटना शहर की दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार और दानापुर सीटों पर 40% से भी कम मतदान हुआ है.

मुजफ्फरपुर जिले में 59.98% वोट पड़े. पश्चिमी चंपारण दूसरे नंबर पर रहा, जहां 59.69% लोगों ने वोट डाले. वहीं पटना और नालंदा में सबसे कम मतदाता अपने घरों से वोट डालने निकले. पटना जिले में 48.23% लोग ही मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे अधिक पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया सीट पर 63.62%, जबकि राजधानी के दीघा में सबसे कम 34.50% वोट पड़े.

Also Read: Bihar Chunav : पटना की नौ सीटों पर 51.2 प्रतिशत, दीघा में सबसे कम 34.5 प्रतिशत पड़े वोट

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी वोटरों ने मास्क और गल्ब्स का प्रयाेग कर मतदान किया. राज्य सरकार के चार मंत्रियों समेत महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव व उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव की चुनावी किस्मत भी इवीएम में बंद हो गयी. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव की कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा के साथ और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार की कांग्रेस के ही गुंजन पटेल के साथ सीधी टक्कर रही. तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट पर शाम पांच बजे तक 54% और तेजप्रताप यादव की हसनपुर सीट पर 54.25% मतदान हुआ.

527 बूथों पर बदलने पड़े कंट्रोल यूनिट : सीइओ

सीइओ एचआर श्रीनिवास ने बताय कि 47 सामान्य प्रेक्षक, 25 व्यय अनुश्रवण प्रेक्षक, 15 पुलिस प्रेक्षक व 3260 माइक्रो प्रेक्षकों की देखरेख में मतदान हुआ. 3044 सेक्टर, 246 सुपर सेक्टर मजिस्ट्रेट, 328 एसएसटी, 354 प्लाइंग स्क्वायड तैनात किये गये थे. 243 चेक पोस्ट बनाये गये थे. रिजर्व सहित कुल 50,115 कंट्रोल यूनिट, 73,210 बैलेट यूनिट और 53,853 वीवीपैट उपयोग में लाये गये.

इस बार इवीएम खराबी की सबसे कम शिकायतें मिलीं. 375 कंट्रोल यूनिट, 333 बैलेट यूनिट और 647 वीवीपैट मॉकपोल के दौरान बदले गये. चुनाव के दौरान 152 कंट्रोल यूनिट, 212 बैलेट यूनिट और 540 वीवीपैट बदलने की जरूरत पड़ी. मॉडल बूथों की संख्या 634 थी. 3111 एंड्रॉयड मोबाइल व 1572 वीडियो कैमरों की मदद से 3712 बूथों से वेबकास्टिंग की गयी. 932 बूथों पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी थीं.

62 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, पटना में 14 पकड़े : एडीजीपी

एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरे चरण 18,823 भवनों में कुल 41,382 बूथ बनाये गये थे, जिनमें 900 भवन नक्सलग्रस्त क्षेत्र में थे. सभी बूथों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गये थे. अतिरिक्त सेक्टर, सुपर सेक्टर, थानावार क्यूआरटी टीमें तैनात की गयी थीं. आपात स्थिति से निबटने के लिए दो हेलिकॉप्टर तैनात थे. दियारा क्षेत्र में निजी नाव परिचालन बंद करा दिया था. एहतियात के तौर पर कुल 62 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी.

इनमें पटना में 14, वैशाली व शिवहर में छह-छह, सारण व सीवान में आठ-आठ, गोपालगंज व दरभंगा में तीन-तीन, बेगूसराय चार, समस्तीपुर में एक, बेतिया व सीतामढ़ी में दो-दो, खगड़िया व नालंदा से तीन-तीन की गिरफ्तारी हुई. सारण के अमनौर में एक बूथ पर एक विक्षिप्त व्यक्ति ने इवीएम को पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया. उसे गिरफ्तार कर मतदान शुरू कराया गया. जितेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के 420 मामले दर्ज किये गये हैं. 1.85 लाख लोगों पर पाबंदी लगायी गयी है.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version