Bihar Election 2020: कड़ी सुरक्षा के बीच 94 सीटों पर मतदान शुरू, 64 सीटों पर भाजपा-जदयू का राजद व कांग्रेस से सीधा मुकाबला

Bihar Election 202, Voting, RJD, BJP, Congress, JDU: विधानसभा के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जायेंगे. दूसरे चरण के इस चुनाव में 64 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबले की स्थिति है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2020 7:07 AM

Bihar Election 202, Voting, RJD, BJP, Congress, JDU: विधानसभा के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जायेंगे. दूसरे चरण के इस चुनाव में 64 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबले की स्थिति है.

राजधानी की दीघा समेत 11 सीटें ऐसी भी हैं, जहां एनडीए को वामदल सीधी टक्कर दे रहे हैं. सरकार के चार मंत्री नंदकिशोर यादव, श्रवण कुमार, प्रमोद कुमार व राणा रंधीर कुमार और महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे तेजस्वी यादव की चुनावी किस्मत मंगलवार को इवीएम में बंद हो जायेगी. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कर्मी और मतदानकर्मियों को मतदान केद्रों पर भेज दिया है.

महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव का राघोपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के सतीश राय के साथ मुकाबला है.भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री नंदकिशोर यादव का कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा के साथ आमने-सामने की लड़ाइ है.जदयू के श्रवण कुमार की कांग्रेस के गुंजन पटेल के साथ और बांकीपुर की सीट पर भाजपा के नितिन नवीन का पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा से सीधी टक्कर है.

दूसरे चरण में एनडीए में भाजपा के सबसे अधिक 46 सीटों पर उम्मीदवार है. जिसमें भाजपा की राजद के साथ 27 सीटों पर सीधी टक्कर है. भाजपा की कांग्रेस के साथ 12 सीटों पर और जदयू व राजद की 25 सीटों पर आमने-सामने की लड़ाई है. कांग्रेस के साथ जदयू 12 सीटों पर मुकाबले में है.

महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव की राघोपुर और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव की हसनपुर की सीट पर भी इसी चरण में मुकाबला होगा. एनडीए में भाजपा 46 सीटों पर, पांच सीटों पर वीआइपी और बाकी की 43 सीटों पर जदयू के उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं. राजद ने दूसरे चरण में 56 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के छह, माकपा और भाकपा की चार-चार सीटें इसमें शामिल हैं.

2015 में राजद के 33 विधायक जीते थे

2015 के चुनाव में इन 94 सीटों में 70 सीटें तत्कालीन महागठबंधन के दल जदयू-राजद-कांग्रेस को मिली थीं. इनमें से राजद को 33, जदयू को 30 और कांग्रेस को सात सीटों पर जीत हासिल हुई थी. उस समय तत्कालीन एनडीए में शामिल भाजपा को 20 और लोजपा को दो सीटों पर जीत मिली. भाकपा-माले को एक और कांटी से एक निर्दलीय विधायक ने जीत दर्ज की थी.

विशेष तथ्य : 94 सीटों में महागठबंधन के घटक दलों की उम्मीदवारी

  • दल- प्रत्याशियों की संख्या

  • राजद- 56

  • कांग्रेस- 24

  • माले – 06

  • सीपीआइ- 04

  • सीपीएम- 04

  • कुल सीट- 94

  • एनडीए की सीटें

  • जदयू-43

  • भाजपा-46

  • वीआइपी-05

  • आमने-सामने की टक्कर

  • भाजपा वनाम कांग्रेस -12

  • भाजपा वनाम राजद-27

  • भाजपा वनाम भाकपा-02

  • भाजपा वनाम माकपा-01

  • भाजपा वनाम भाकपा माले-02

  • जदयू वनाम राजद-25

  • जदयू वनाम कांग्रेस -12

  • जदयू वनाम सीपीआइ-01

  • जदयू वनाम भाकपा माले-02

  • जदयू वनाम माकपा-03

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version