पटना: Bihar Vidha Sabha Chunav 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. लोजपा ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. खास बात यह है कि लोजपा ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करते हुए एनडीए से रिश्ते तोड़ दिए. लोजपा ने बिहार में सरकार गठन की स्थिति में बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है. इस पर जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास ने मजेदार पोस्ट किया है. उनके फेसबुक पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है.
कुमार विश्वास ने फेसबुक पोस्ट में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के साथ ही लोजपा पर तंज कसा है. कुमार विश्वास के पोस्ट में जिक्र है कि ‘बिहार में बीजेपी-जेडीयू और बीजेपी-लोजपा साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. लेकिन, लोजपा जेडीयू के खिलाफ है और बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. विधानसभा चुनाव में लोजपा जेडीयू के खिलाफ लड़ेगी और केंद्र में जेडीयू-बीजेपी के साथ रहेगी.’
https://www.facebook.com/KumarVishwas/posts/10158877251768454
लोजपा संसदीय दल की बैठक में रविवार को फैसला लिया गया था कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ा जाएगा. जबकि, सरकार गठन में बीजेपी को सहयोग देने की बात कही गई थी. फैसले के बाद बिहार का सियासी तापमान लगातार बढ़ रहा है. लोजपा के फैसले पर बयानबाजी जारी है. वहीं, जानेमाने लेखक और कवि कुमार विश्वास ने भी लोजपा, जेडीयू और बीजेपी पर चुटकी ली है.