14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020, Live Updates: अनंत सिंह के गढ़ में बोले सीएम नीतीश – मेरे लिए पूरा बिहार एक परिवार

Bihar Election 2020, Live News Update: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां अब बढ़ रही हैं. सभी दलों के नेता प्रचार अभियान में जुटे हैं. इसी बीच भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने बुधवार को तीसरे चरण के लिए 35 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. वहीं तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा के लिए आज नामांकन किया. बिहार चुनाव की हर अपडेट के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ

लाइव अपडेट

गांव-शहर की दूरी कम करने का खास प्लान

चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-2 का ऐलान किया है. वहीं, राजद की ओर से बिहार में का बा सवाल पूछा गया. इसका जवाब बीजेपी के बाद जेडीयू की तरफ से भी दिया गया है. जेडीयू के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. जिसका मतलब है अब कहीं भी जल्द जाया जा सकता है. हर गांव हाईवे से जुड़ चुका है. सात निश्चय पार्ट-2 में गांव-शहर की दूरी कम करने के लिए खास प्लान बनाया गया है.

पुष्पम प्रिया ने बांकीपुर से किया नामांकन

प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने बुधवार को पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट से नामांकन किया. पुष्पम प्रिया चौधरी बिस्फी सीट से भी चुनाव मैदान में उतरी हैं. नामांकन के बाद उनके ट्विटर हैंडल से खास ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था धम्म हर जगह विजेता है.

सुशील मोदी ने तेज प्रताप पर बोला हमला

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेज प्रताप यादव से पूछा है कि 2015 में पहली बार विधायक बनने से पहले ही वे करोड़ों की चल, अचल सम्पत्ति के मालिक कैसे बन गए थे?

हमारे लिए सेवा ही एक मात्र धर्म - सीएम नीतीश

सीएम नीतीश ने आज चुनावी रैली में कहा कि समाज के हर तपके का विकास किया. किसी की उपेक्षा नहीं की, सबका उत्थान किया है. पुनः मौका देंगे तो आगे भी सेवा करेंगे. कुछ काम छुटा भी है तो एक-एक काम पूरा करेंगे. हमारे लिए सेवा ही एक मात्र धर्म है. कुछ लोगों को मेवा चाहिए.

भाजपा  ने तीसरे चरण के लिए जारी किया उम्मीदवारों की लिस्ट

बिहार बिधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने बुधवार को तीसरे चरण के लिए 35 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

सीएम नीतीश ने लालू यादव पर साधा निशाना 

सीएम नीतीश ने नाम लिये बिना लालू यादव पर हमला बोला है. सीएम ने कहा कि हम बिहार की संपत्ति बढ़ा रहे हैं, कुछ लोग अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम करते हैं. बिहार चुनाव 2020 लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बाहुबली अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में सीएम नीतीश

बाहुबली अनंत सिंह के गढ़ मोकामा सीएम नीतीश की रैली. कहा कि हमारा काम देखकर बहुत लोगों को परेशानी होती है.वो लोग कुछ न कुछ उल्टा-पुल्टा करते रहते हैं लेकिन ये भूल जाते हैं कि उन पति - पत्नी के कार्यकाल में क्या हाल था?

Chirag Paswan News: चिराग पासवान का बयान

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को सीएम नीतीश पर एक बार फिर से करारा हमला बोला है. अपने घर से ही वर्चुअल संवाद के द्वारा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से हमारा दिल का रिश्ता है. प्रधानमंत्री की तस्वीर नीतीश कुमार जी को लगाने की जरूरत है. हमारी सोच उनसे मिलती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमारे पिता समान हैं. उन्होंने मेरा हरदम साथ दिया है.

बिहार में डबल डिजिट में विकास दर: अशोक चौधरी 

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है राज्य में सीएम नीतीश कुमार ने तेजी से काम किया है. इसी कारण बिहार की विकास दर दहाई अंक में पहुंच गई है.

बिहार में एनडीए की जीत तय: अश्विनी चौबे 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को बक्सर जिले के एनडीए उम्मीदवारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार के बनने का दावा किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार तीन चौथाई बहुमत से बनेगी.

राजद सांसद ने दिया ‘बिहार में ई बा’ का जवाब

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने ‘बिहार में ई बा’ के मुद्दे पर एनडीए जोरदार पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट करके एनडीए सरकार पर सवाल उठाया.

बेनीपुर से जेडीयू प्रत्याशी अजय चौधरी ने भरा नामांकन 

दरभंगा के बेनीपुर सीट से जेडीयू के उम्मीदवार प्रो. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी ने नामांकन किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह भी मौजूद रहें.

Bihar BJP News: बिहार भाजपा ने किया तेजस्वी पर वार

आज नामांकन से पहले तेजस्वी यादव ने अपनी मां और बड़ा भाई के पैर छू कर आशीर्वाद लिया था. इसी को लेकर भाजपा ने सवाल किया है.

राजद प्रत्याशियों ने किया नामांकन

राजद गोपालगंज के तीनों प्रत्याशियों क्रमशः 99 बैकुंठपुर से प्रेम शंकर यादव, 100 बरौली से रेयाजुल हक राजू भाई, 103 हथुवा से राजेश सिंह कुशवाहा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

Pappu Yadav news: मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव

खबर आ रही है कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे. उनके द्वारा बनाए गए मोर्चा प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन ने घोषणा की है कि पप्पू यादव मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे.

Rahul gandhi News: बिहार के सियासी समर में उतरेंगे राहुल गांधी

बिहार के सियासी समर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल जल्द ही उतरने वाले हैं. वो बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए रैलियों की शुरुआत 23 अक्टूबर से करेंगे. सूत्रों के कहना है कि राहुल हर दिन दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस नेता का आधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है लेकिन चर्चा है कि वो तेजस्वी याद के साथ साझा रैली भी करेंगे.

Nitish Kumar Rally: काम तो हम लोग हर क्षेत्र में किये हैं बाकी जनता सब जानती है

अमरपुर में सभा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश सुल्तानगंज विधानसभा में रैली को पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि आपका नमन आपका अभिनंदन करने के लिए आज आपके समक्ष आया हूँ। काम तो हम लोग हर क्षेत्र में किये हैं बाकी जनता सब जानती है.

इससे पहले अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश जी ने बिहार को बीमारू और पिछड़ेपन से बाहर निकालकर उसके गौरव को लौटाने का काम किया है. एक सरकार वो थी जो दलित पिछड़ों को भैंस पर बैठाकर चरवाहा विद्यालय में भेजना चाहती थी लेकिन नीतीश जी ने हर वर्ग हर तबके का उत्थान किया है. जब नीतीश जी ने जब बिहार संभाला था तब 118 नरसंहार थे, जातिगत उन्माद था, लहूलुहान था बिहार.

Nitish kumar News: काम किया है तो वोट देना

अपने भाषण के अंत में सीएम नीतीश ने कहा कि किये गए सेवा कार्यों पर ध्यान देकर ही जनता अपना निर्णय लें व अपना मतदान करें. राज्य व केंद्र सरकार दोनों मिलकर बिहार को विकसित बिहार बनाने का काम करेंगे.

प्रचार के चक्कर में आए तो आमदनी घट जाएगी

अमरपुर जनसभा में सीएम नीतीश ने बीते वर्षों में हुए विकास की चर्चा की. आगे क्या करेंगे वो भी बताया. लालू राबड़ी परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा- निवेदन है कि काम को देखिए किसी के प्रचार के चक्कर में नहीं आइएगा. कहीं उनकी आमदनी बढ़ जाएगी तो आपकी घट जाएगी. आपकी आमदनी फिर से पहले जैसी कर दी जाएगी जैसे आज से 15 साल पहले थी.

RJD News: कोरोना काल के लेकर आरजेडी का निर्देश जारी

कोरोना काल के लेकर आरजेडी का निर्देश जारी. नेता प्रतिपक्ष की हर सभा में प्रोटोकॉल का हो प्रयोग . तेजस्वी के पहुंचने पर किसी राजनेता का नहीं होगा भाषण . सिर्फ आधे घंटे का भाषण देंगे तेजस्वी यादव.

Bihar Election 2020, Live Updates: अनंत सिंह के गढ़ में बोले सीएम नीतीश - मेरे लिए पूरा बिहार एक परिवार
Bihar election 2020, live updates: अनंत सिंह के गढ़ में बोले सीएम नीतीश - मेरे लिए पूरा बिहार एक परिवार 1

नीतीश कुमार की पहली जनसभा

दो दिन वर्चुअली रैलियां करने के बाद नीतीश कुमार आज से अलग-अलग विधानसभाओं में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अमरपुर में आयोजित रैली में सीएम ने कहा कोरोना से लोगों का आगाह और सतर्क किया. कहा कि सीएम रिलीफ फंड से कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवार को 4 लाख की सहायता राशि दी जा रही है। सभी राशनधारियों को मुफ्त अनाज और एक हजार की सहायता राशि देने का काम किया है.

Bihar Chunav 2020 : भाजपा की तीन सीटों पर लोजपा ने तय किये उम्मीदवार, चिराग ने जीजा को भी बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज

दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने के लिए बुधवार शाम कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. टिकटों के एलान के बाद राहुल गांधी की रैलियां शुरू होंगी. राहुल गांधी की पहली रैली 23 अक्टूबर को होगी. बिहार में कांग्रेस आरजेडी और वामदलों के साथ गठबंधन में 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

नामांकन दाखिल करने हाजीपुर पहुंचे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव अपने भाई तेज प्रताप यादव के साथ हाजीपुर निर्वाचन कार्यालय पहुंच गए हैं. भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद हैं.

आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए निकले तेजस्वी

मां राबड़ी देवी, बड़े भाई तेज प्रताप और पिता लालू प्रसाद की फोटो को प्रणाम कर तेजस्वी यादव नामांकन के लिए हाजीपुर रवाना हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया-मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूंगा. हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूं.

तेजस्वी ने 10 लाख नौकरियों की बात दोहरायी

राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट पर नामांकन के लिए हाजीपुर रवाना हो चुके हैं. इसस पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए 10 लाख नौकरियों की बात दोहरायी. कहा कि अगर बिहार के लोग उनकी पार्टी को मौका देते है, तब सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी पर मुहर लगेगी.

भाजपा नेताओं की रैली

भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं का धुआंधार चुनावी दौरा बुधवार (14 अक्तूबर) से शुरू हो रहा है. बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, केद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेताओं की अलग-अलग विधानसभा में चुनावी सभाएं होगी.

Bihar Assembly Election 2020 : भाजपा नेताओं का धुआंधार चुनावी दौरा आज से, जानें कहां कब किसकी होगी सभा

सीएम नीतीश की ताबड़तोड़ रैली आज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार और गुरुवार को आठ विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे. पहले दिन बुधवार को वह अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में बलुआ टीकर मैदान में पहली सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में करहरिया हाइस्कूल तारापुर, मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में आरएसके मैदान हवेली खड़गपुर व मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी डीह प्रखंड कार्यालय के पीछे के मैदान में उनकी सभा होगी.

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : विधानसभा क्षेत्रों में आज से होंगी सीएम की फिजिकल सभाएं, जानें कहां है पहली सभा

राजद के दागी उम्मीदवारों की कुंडली

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक आधिकारिक सूची जारी कर दी है जिसमें उनके दल ने बिहार चुनाव में उतरे प्रत्याशियों के आपराधिक मामलों का ब्यौरा दिया है. सूची के मुताबिक, 24 उम्मीदवारों का आपराधिक इतिहास दिया गया है.

Bihar Election 2020 News: राजद ने अपने दागी उम्मीदवारों की कुंडली की सार्वजनिक, देखें पूरी सूची

तेजस्वी आज करेंगे नामांकन

राघोपुर विधानसभा के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को नामांकन करेंगे. वह नामांकन के लिए हाजीपुर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. उन्होंने इस संबंध में उन्होंने बयान में कहा कि बिहार के बेरोजगार युवा, किसान, शिक्षक, कर्मचारी, मजदूर, व्यापारी और गरीब बदलाव के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे. उनके साथ नामांकन भरने के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Bihar Election 2020 News: राजद ने अपने दागी उम्मीदवारों की कुंडली की सार्वजनिक, देखें पूरी सूची

Posted by: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें