Bihar Election : पीएम मोदी ने 2014 के बाद बदली पूरे देश की राजनीति, लालटेन युग से अब आया LED युग – जेपी नड्डा
Bihar Election : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने बेतिया के चुनावी सभा में कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की राजनीति को बदल डाला है.
Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भारतीय जनता पार्टी के सभी स्टार प्रचारक चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने बेतिया के चुनावी सभा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने चुनावी रैली में कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की राजनीति को बदल डाला है.
Prior to 2014, nobody presented their report card. People used to speak of their caste in public addresses & ask for votes on basis of their caste & region. In 2014 Narendra Modi changed the character of India's politics: BJP national president, in Bettiah #BiharElections2020 pic.twitter.com/jmV4t1M94d
— ANI (@ANI) October 21, 2020
बिहार चुनाव के मद्देनजर जेपी नड्डा ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने राजनीति की जागृति ने इतना फर्क ला दिया है कि तेजस्वी यादव को मालूम है कि लालू की तस्वीर आएगी तो बिहार का लालटेन युग याद आएगा. उन्होंने आगे कहा कि जगत प्रकाश जी भाषण देंगे, तो मोदी जी की तस्वीर होगी और LED युग याद आएगा . उन्होंने आगे कहा कि 2014 से पहले, किसी भी पार्टी ने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत नहीं किया. लोग अपनी जाति और क्षेत्र के आधार पर वोट मांगते थे. 2014 में नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीति के चरित्र को बदल दिया.
बिहार चुनाव को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि विपक्ष का गठबंधन क्या है? एक तरफ RJD है, जिसमें बेटा कहता है कि मैं आपको रोजगार दूंगा, जबकि इन्हीं के चलते सारा बिहार पलायन कर गया और लालू उस पर खुशी मनाते रहे. उन्होंने कहा कि नौकरी देने का काम अगर किसी ने किया है तो पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने किया है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर को बिहार में पहली रैली करने वाले हैं.पीएम मोदी 23 अक्टूबर को सासाराम, भागलपुर और गया में रैली करेंगे.