20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election News 2020: लखीसराय विधानसभा के 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, जानें किस चुनाव चिन्ह के साथ ठोकेंगे ताल…

Bihar Chunav 2020, lakhisarai vidhan sabha Candidate List: बिहार चुनाव २०२० के नाम वापसी के पश्चात 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से शिवशंकर राम नामक एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन पत्र को वापस ले लिया गया है. इस प्रकार लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य को आजमायेंगे.

Bihar Chunav 2020, lakhisarai vidhan sabha Candidate List: बिहार चुनाव २०२० के नाम वापसी के पश्चात 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से शिवशंकर राम नामक एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन पत्र को वापस ले लिया गया है. इस प्रकार लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य को आजमायेंगे.

सभी 18 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया गया

नामांकन वापसी के पश्चात अनुमंडलधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार की ओर से सोमवार को 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी 18 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया. इनमें से पांच दलीय एवं 13 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.

चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची

नाम – पार्टी- चुनाव चिह्न

01. विजय कुमार सिन्हा- भारतीय जनता पार्टी- कमल

02. अमरेश कुमार अनीस- इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी- पंजा

03. विजय राम -आम जनता पार्टी राष्ट्रीय- चप्पल

04 राजीवरंजन राय- बहुजन समाज पार्टी- हाथी

05. विमल कुमार- जनाधिकार पार्टी लोकतांत्रिक- कैंची

Also Read: Bihar Election News 2020: सूर्यगढ़ा विधानसभा के 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ठोकेंगे ताल, जानें चुनाव चिन्ह सहित तमाम जानकारी…
इन उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिन्ह 

06. फुलेना सिंह – निर्दलीय- सिलाई मशीन 07. राजेंद्र प्रसाद साहू – निर्दलीय- कैमरा 08. कुमारी बबीता – निर्दलीय -कप प्लेट 09. सुजीत कुमार (बड़हिया)- निर्दलीय- हेलीकॉप्टर 10. मुरारी कुमार -निर्दलीय- कंप्यूटर

इन प्रत्याशियों को भी मिला चुनाव चिन्ह

11. राकेश कुमार -निर्दलीय ट्रैक्टर चलाता किसान

12. सुजीत कुमार- (सोंधी)- निर्दलीय- डोली

13. सुनील कुमार- निर्दलीय- सेब

14. प्रणय कुमार -निर्दलीय- हेलमेट

15. भरत महतो – निर्दलीय- बैलून

16. विजय प्रसाद सिंह- निर्दलीय- टोकरी

17. विजय कुमार -निर्दलीय- झूला

18. सुधीर कुमार -निर्दलीय- कैरम बोर्ड

Posted By: Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें