Bihar Election News 2020 : पहले चरण में 71 सीटों पर 375 करोड़पति, अनंत सबसे अमीर, पांच के पास फूटी कौड़ी नहीं

Bihar Election News 2020 : पहले चरण के कुल उम्मीदवारों में करीब 55% अपराधी और 75% करोड़पति है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2020 7:45 AM

पटना : अच्छी और सच्ची सरकार चुनने का सपना देखने वाले वोटरों को आघात लग सकता है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राजद, जदयू, भाजपा, कांग्रेस, लोजपा, और बसपा ने अपराधी और पैसों वालों को टिकट देने में खूब दरियादिली दिखायी है.

छह प्रमुख पार्टियों के पहले चरण के कुल उम्मीदवारों में करीब 55% अपराधी और 75% करोड़पति है. पहले चरण के 1064 उम्मीदवारों में मोकामा से राजद उम्मीदवार अनंत सिंह सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनके पास 68 करोड़ की संपत्ति है.

शपथपत्र के मुताबिक दूसरे नंबर पर कांग्रेस के गजानन शाही और तीसरे नंबर पर जदयू के मनोरमा देवी के पास 50 करोड़ की संपत्ति है. 71 में से 61 सीटें ऐसी हैं, जिन पर तीन से अधिक उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं और उनके बीच ही मुकाबला है.

पहले फेज में आपराधिक मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को ध्यान में नहीं रखते हुए 31% उम्मीदवारों को टिकट पुराने पैमाने से ही दिया है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और इलेक्शन वाच के प्रमुख सह नेशनल को-आर्डिनेटर मेजर जनरल अनिल वर्मा (रिटायर्ड), फाउंडर मेंबर आइआइएम के रिटायर्ड प्रोफेसर जगदीप छाेकर और स्टेट को-आर्डिनेटर राजीव कुमार ने मंगलवार को ऑनलाइन प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. इसमें पहले चरण के 1064 उम्मीदवारों द्वारा घोषित वित्तीय, आपराधिक, शिक्षा, लिंग के आधार विश्लेषण किया गया.

जगदीप छाेकर ने बताया कि यह चुनाव पहला चुनाव है, जो चुनाव सुधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले के बाद हो रहा है. चुनाव आयोग ने कोर्ट के आदेश पर सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखा है, लेकिन कोई दल पालन नहीं कर रहा है.

Bihar election news 2020 : पहले चरण में 71 सीटों पर 375 करोड़पति, अनंत सबसे अमीर, पांच के पास फूटी कौड़ी नहीं 2

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों का ब्योरा पार्टी को देना था, जिसका सही तरीके से पालन नहीं किया गया. दलों ने कानून को गच्चा देने का तरीका निकाल लिया है.

मेजर जनरल अनिल वर्मा (रिटायर्ड) ने बताया कि 1064 उम्मीदवारों में 375 करोड़पति हैं. राजद ने 29 , जदयू 31, भाजपा 24, कांग्रेस 14, लोजपा 30, बसपा ने 12 करोड़पतियों को टिकट दिया है. पहले चरण में राजद के मोकामा से प्रत्याशी अनंत सिंह सबसे अमीर उम्मीदवार है. उन्होंने 68.56 करोड रुपये की संपत्ति का ब्योरा दिया है.

17 करोड़ का कर्ज भी दिखाया है. दूसरे नंबर पर बरबीघा के कांग्रेस उम्मीदवार गजानंद शाही (61.23 करोड़ ) और तीसरी सबसे अमीर उम्मीदवार मनोरमा देवी (50.62 करोड़) हैं. वह जदयू की टिकट पर गया जिले की अतरी सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

इन पांच उम्मीदवारों की संपत्ति है शून्य

प्रत्याशी निर्वाचन क्षेत्र @ पार्टी @ कुल संपत्ति

  • 1-कपिलदेव मंडल @ जमालपुर@ आइएनडी शून्य

  • 2-अशोक कुमार @मोकामा @जागरूक जनता पार्टी शून्य

  • 3-प्रभु सिंह @चैनपुर-राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी@शून्य

  • 4-गोपाल निषाद @नबीनगर @एनसीपी @शून्य

  • 5-महावीर मांझी @बोधगया @भारतीय इंसान पार्टी @शून्य

इन तीन उम्मीदवारों की संपत्ति है सबसे कम

निर्वाचन क्षेत्र@पार्टी @ कुल संपत्ति

  • 1- रिंकू कुमार, गया टाउन @ एलजेपी सेकुलर@ 2700

  • 2 शैलेश राही, कुटुंबा@एएचएफबी @ 9000

  • 3 लालधारी सिंह, करघरह @आइएनडी @10000

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version