Loading election data...

Bihar Election News 2020: अखिलेश यादव ST-SC कांड में मुजफ्फरपुर के इस विस क्षेत्र से गिरफ्तार, जानें क्या करने गए थे वहां

Bihar Election 2020, Akhilesh Yadav Arrested : औराई से विधानसभा चुनाव को लेकर नामंकन करने पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवारी अखिलेश यादव काे पुलिस ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी एससी-एसटी कांड में की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 11:58 AM
an image

Bihar Election 2020, Akhilesh Yadav Arrested : औराई से विधानसभा चुनाव को लेकर नामंकन करने पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवारी अखिलेश यादव काे पुलिस ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी एससी-एसटी कांड में की गयी है.

थाने पर पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अखिलेश यादव औराई के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री गणेश यादव के पुत्र हैं. उनके खिलाफ औराई पीएचसी में हंगामा करने, सरकारी कर्मी के साथ बदसलूकी करने में एएनएम सविता कुमारी के लिखित आवेदन पर एससी-एसटी थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी. औराई पीएचसी में दवा के मुद्दे पर अक्तूबर 2019 काे अखिलेश यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया या था. इसी दाैरान सिविल सर्जन जांच के लिए पहुंचे ताे उनका काॅलर पकड़कर अभद्र व्यवहार किया गया था.

इस क्रम में अस्पताल कर्मियाें के साथ भी मारपीट व गाली गलाैज की गयी थी. इस कांड में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था. अब तक अखिलेश यादव ने जमानत नहीं ली थी. जैसे ही उन्हाेंने नामांकन पर्चा दाखिल किया एससी एसटी थानेदार रवि कुमार ने उनकाे गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Bihar Election 2020 : PM के भोजन की जांच करेंगे CS, देर रात भागलपुर पहुंचेगी SPG की टीम, कल से संभालेगी सुरक्षा की कमान

न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उन्हें बेनीपुर उपकारा में भेज दिया गया. गिरफ्तारी के क्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हाेंने एक्सपायरी दवा वितरण और दवा घाेटाले के मुद्दे पर आंदोलन किया था. इसी आंदोलनद काे लेकर प्राशासन की ओर से उनके ऊपर में झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. औराई की जनता अपने वाेट से इस साजिश का जवाब देगी.

Also Read: Bihar Election 2020: पीएम मोदी के कार्यक्रम में माल्यार्पण से लेकर भीड़ तक के लिए गाइडलाइन जारी, 23 अक्टूबर को होगी जनसभा
Also Read: बिहार चुनाव 2020 में आज बड़ा घमासान, CM योगी, CM नीतीश, BJP अध्यक्ष JP Nadda और तेजस्वी की होंगी ताबड़तोड़ सभाएं
Also Read: Bihar Election 2020 : रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की चुनावी सभा आज सुल्तानगंज में, कल भागलपुर आयेंगे राजनाथ

Posted By : Sumit Kumar Verma

Exit mobile version