Bihar Election News 2020 : कुशवाहा का वादा, सत्ता में आए तो पढ़ाई, कमाई, दवाई का होगा बेहतर इंतजाम

Bihar Election News 2020 : कुशवाहा मंगलवार को जीडीएसएफ उम्मीदवारों के पक्ष में कई जनसभाओं में बोल रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2020 9:23 AM

पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जीडीएसएपफ की सरकार बनी, तो पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई उसकी प्राथमिकता होगी.

हम सरकारी स्कूलों में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करेंगे ताकि पिछड़ों–अतिपिछड़ों, महादलितों, अल्पसंख्यकों व गरीब सवर्णों के बच्चे बेहतर तालीम हासिल कर आत्मनिर्भर बनें और समाज, प्रदेश व देश को दिशा दे सकें.

अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा में सुधार किया जायेगा. कुशवाहा मंगलवार को जीडीएसएफ उम्मीदवारों के पक्ष में कई जनसभाओं में बोल रहे थे.

पार्टी प्रवक्ता भोला शर्मा ने बताया कि पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव में कुशवाहा ने मोकामा, बेलहर, बांका, सुल्तानगंज, जमुई, सिकंदरा और कुर्था विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों में हिस्सा लिया़ उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बदतर हैं. शिक्षकों का हाल बेहाल है.

पिछले पंद्रह वर्षों में नीतीश कुमार बिहार के विकास की बजाय अपनी सत्ता बचाने में लगे रहे. जरूरी है कि न पंद्रह साल वाली वह सरकार, न पंद्रह साल वाली यह सरकार, इस बार बिहार में बनाएं शिक्षा वाली सरकार बनाएं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version