Loading election data...

Bihar Election News 2020: बिहार में ग्रामीणों के जमीन पर नहीं होगा कोई कब्जा, स्वामित्व योजना के तहत मिलेंगे प्रॉपर्टी कार्ड- पीएम मोदी

बिहार चुनाव 2020 को लेकर चुनावी रैली करने गया पहुंचे पीएम मोदी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा किए गए कामों का भी जिक्र किया. इस दौरान पीएम ने बिहार में स्वामित्व योजना के फायदे उपलब्ध कराने की भी बात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2020 2:48 PM
an image

बिहार चुनाव 2020 को लेकर चुनावी रैली करने गया पहुंचे पीएम मोदी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा किए गए कामों का भी जिक्र किया. इस दौरान पीएम ने बिहार में स्वामित्व योजना के फायदे उपलब्ध कराने की भी बात की.

गांव की जमीन पर बने घर का मालिकाना हक मिलेगा

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनते ही टेक्नॉलाजी की भूमिका से तैयार स्वामित्व योजना का लाभ बिहार के ग्रामीणों को दिया जाएगा. जिसमें गांव के लोगों को भी गांव की जमीन पर बने घर का मालिकाना हक मिलेगा.

घरों पर नहीं होगा कब्जा, प्रॉपर्टी कार्ड से खत्म होंगे कई विवाद 

पीएम मोदी ने कहा कि ग्रामीणों को भी अब कानूनी दस्तावेज मिलेगा. स्वामित्व योजना हमारे गांवों में अनेकों विवादों को खत्म करने का बहुत बड़ा माध्यम बनेगा. जिसके तहत मिलने वाला प्रॉपर्टी कार्ड बिना किसी विवाद के प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का रास्ता साफ करेगा. गांव के लोग अपने घर पर कब्जे के आशंका के बगैर कहीं आना जाना कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि गांव के घरों से भी आसानी से बैंक लोन दिलाने में यह कार्ड उपयोगी होगा.

Also Read: Bihar Election 2020, Modi Rally LIVE Updates : बिहार की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, महागठबंधन पर जोरदार हमला, कहा लालटेन की जरूरत खत्म
बिहार चुनाव में पीएम मोदी की रैली शुक्रवार से शुरू

बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी की रैली शुक्रवार से शुरू हो गई है. बिहार में उनकी आज तीन रैली रखी गई है. वहीं कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पीएम की रैली में कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा गया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Exit mobile version