Bihar Election News: सहरसा से भागलपुर कैंप जेल भेजे गये बाहुबली आनंद मोहन ने छोड़ा अन्न, जेल IG को लिखा पत्र
Bihar Election News: विधान सभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक दृष्टिकोण से सहरसा से भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) भेजे गये बाहुबली नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अन्न त्याग दिया है. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर लाये जाने के बाद से ही उन्हें भागलपुर शिफ्ट किये जाने को लेकर सरकार द्वारा राजनीति किये जाने का आरोप लगाया है.
Bihar Election News: विधान सभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक दृष्टिकोण से सहरसा से भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) भेजे गये बाहुबली नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अन्न त्याग दिया है. उनकी पत्नी लवली आनंद को इस बार राजद से सहरसा का विधान सभा उम्मीदवार बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर लाये जाने के बाद से ही उन्हें भागलपुर शिफ्ट किये जाने को लेकर सरकार द्वारा राजनीति किये जाने का आरोप लगाया है.
सहरसा जेल वापस भेजे जाने पर ही अन्न ग्रहण करने को लेकर उन्होंने जेल से ही जेल आइजी सहित भागलपुर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. विशेष केंद्रीय कारा के अधीक्षक मनोज कुमार ने आनंद मोहन द्वारा जेल में अन्न नहीं खाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अन्न खाने से मना करने के बाद उन्हें नींबू पानी सहित अन्य स्वास्थ्य वर्धक पेय सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है.
वर्तमान में उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक बताया जा रहा है. जेल अधीक्षक ने आनंद मोहन द्वारा जेल आइजी और जिलाधिकारी को पत्र भेजे जाने की भी पुष्टि की है. बता दें कि आनंद मोहन को विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जेल आइजी के आदेश पर भागलपुर कैंप जेल शिफ्ट किया गया है.
Also Read: बिहार चुनाव 2020: दूसरे फेज में 502 उम्मीदवारों पर दर्ज है क्रिमिनल केस, RJD के सबसे ज्यादा
जहां उन्हें जेल के सबसे सुरक्षित तृतीय खंड में रखा गया है. भागलपुर कैंप जेल में लाये जाने के बाद ही उन्होंने कमर में दर्द होने की शिकायत की थी. पर जेल अधीक्षक ने बताया कि उनका स्वास्थ अभी बिल्कुल ठीक है.
Posted By: utpal kant