Bihar Election News: पहला वोटर बनने की हसरत रह गई अधूरी, बूथ पर मतदान के पहले खैनी कारोबारी की थमी सांसें
Bihar ELection News: गया शहर के खैनी के बड़े कारोबारी हाजी मोहम्मद नइम अपने बूथ पर पहले वोटर बनने गये थे. पर वोट देने से पहले गश खाकर गिरे और फिर उठ नहीं सके. उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया. हालांकि इस घटना के बाद भी घर के लोग व सगे-संबंधियों ने लोकतंत्र के महापर्व का सम्मान किया और वे बारी-बारी से वोट देने गये.
Bihar ELection News: गया शहर के खैनी के बड़े कारोबारी हाजी मोहम्मद नइम अपने बूथ पर पहले वोटर बनने गये थे. पर वोट देने से पहले गश खाकर गिरे और फिर उठ नहीं सके. उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया. हालांकि इस घटना के बाद भी घर के लोग व सगे-संबंधियों ने लोकतंत्र के महापर्व का सम्मान किया और वे बारी-बारी से वोट देने गये.
शहर के किरानी घाट मोड़ 72 वर्षीय हाजी मोहम्मद नइम ने सुबह की नमाज पढ़ी और हल्का नास्ता व चाय पीकर अपने बूथ ‘मम एकेडमी’ में बूथ नंबर 77 ए पर अपनी पंक्ति में सबसे आगे खड़े थे. वह इस बूथ के पहले वोटर होते, क्योंकि उनके आगे कोई न था.
अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. चक्कर आया और वह वहीं गश खाकर गिर गये. थोड़ी अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें उठाकर वहीं सुलाकर पानी का छींटा मारने लगे. इस आशा में कि होश आते ही वोट दिलवा दिया जायेगा पर नइम ने फिर आंखें नहीं खोली. परिवार के लोग अस्पताल ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया. लोगों ने बताया कि वह पहले से बीमार नहीं थे.
Posted By: utpal kant