Loading election data...

Bihar Election News: बिहार चुनाव में वामदलों का रहा जलवा, जानें किन 90 स्टार प्रचारकों ने संभाली थी चुनाव की कमान

महागठबंधन से तालमेल होने के बाद वामदलों ने बड़ी संख्या में स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. जिन्होंने रोड शो, जनसभा, डोर टू डोर प्रचार किया था. माले महासचिव दीपंकर ने अकेले 50 से अधिक सभाएं की थी. सबसे बड़ी बात चुनाव में यह रही कि जहां सभी पार्टी के नेता हेलीकाप्टर से प्रचार कर रहे थे. वामदल नेता पैदल और सड़क मार्ग से प्रचार कर रहे थे. पहली बार 90 स्टार प्रचारकों ने कमान संभाला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2020 10:40 AM

महागठबंधन से तालमेल होने के बाद वामदलों ने बड़ी संख्या में स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. जिन्होंने रोड शो, जनसभा, डोर टू डोर प्रचार किया था. माले महासचिव दीपंकर ने अकेले 50 से अधिक सभाएं की थी. सबसे बड़ी बात चुनाव में यह रही कि जहां सभी पार्टी के नेता हेलीकाप्टर से प्रचार कर रहे थे. वामदल नेता पैदल और सड़क मार्ग से प्रचार कर रहे थे. पहली बार 90 स्टार प्रचारकों ने कमान संभाला.

दीपंकर ने संभाली थी भाकपा-माले की कमान

भाकपा माले की कमान महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने खुद संभाली थी. उनके साथ पार्टी की पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन, जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष एनसाईं बाला जी, केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव व ओबरा के पूर्व विधायक राजाराम सिंह, नेता स्वेदश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा, पार्टी के यूपी प्रभारी रामजी राय, बगोदर से माले के विधायक विनोद सिंह, पार्टी के पूर्व सांसद व खेग्रामस के सम्मानित अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, पार्टी के पूर्व बिहार राज्य सचिव रामजतन शर्मा, उत्तर प्रदेश के जुझारू छात्र नेता शैलेंद्र पासवान सहित अन्य थे.

कन्हैया व डी राजा थे भाकपा के स्टार प्रचार

भाकपा के लिए कन्हैयार कुमार और पार्टी के महासचिव डी. राजा स्टार प्रचारकों में से एक थे. अन्य प्रचारकों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, और पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, अमरजीत कौर, रमेंद्र कुमार, अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के महासचिव ऐनी राजा, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, राज्य सचिवमंडल सदस्य एम. जब्बार आलाम, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रामबाबू कुमार और ओमप्रकाश नारायण सहित अन्य शामिल थे.

Also Read: Bihar Election Results 2020 LIVE Updates: बिहार में फिर ‘नीतीशे कुमार’, आज दिल्ली BJP मुख्यालय में जश्न, PM मोदी ने दी बधाई, शाह बोले- खोखले वादे खारिज
माकपा के लिए बृंदा करात व येचुरी की भी हुई सभा

माकपा के लिए राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी, पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नान मोल्ला, एस आर पिल्लइ, महिला नेत्री बृंदा करात ने स्टार प्रचारकों की भूमिका निभायी. इनके अतिरिक्त मोहम्मद सलीम, राज्य सचिव अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, सर्वोदय शर्मा, रामाश्रय सिंह, ललन चौधरी, महिला नेत्री रामपरी, अहमद अली,श्याम भारती, प्रभु नारायण राव, बिनोद कुमार, गणेश शंकर सिंह, युवा नेता मनोज कुमार चंद्रवंशी, छात्र नेता मुकुल राज के साथ ही जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष आइशी घोष, हैदराबाद छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक नंदन, पश्चिम बंगाल की युवा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी सहित अन्य शामिल थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version