Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजद नेता मनोज झा ने चुनाव आयोग से अपील की है. मनोज झा ने आज ट्वीट कर बिहार निर्वाचन आयोग और केंद्रीय चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए. Bihar Chunav 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.
Dear @CEOBihar @ECISVEEP ..In spite of repeated requests, we find highly inadequate security arrangements 4 @yadavtejashwi in hia meetings as well as at #Helipads as a result of which anti-social elements cause immense trouble&ugly scenes. Please look into it pic.twitter.com/ozxfrOJGew
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) October 29, 2020
उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव की रैलियों/सभाओं और बैठकों के अलावा हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी है. ऐसे में असमाजिक तत्व के लोग परेशानी का सबब बने सकते हैं. ट्वीट के साथ राजद नेता ने 21 अक्टूबर को लिखा एक पत्र भी साझा किया है. पत्र में लिखा है कि अब तक चुनाव प्रचार में यह नजर आया है कि बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नहीं है.
https://twitter.com/Dharmen95933557/status/1321860058787934209
जिक्र है कि हेलिकॉप्टर के पायलट ने भी हेलीपैड पर सुरक्षा ठीक नहीं होने की शिकायत की है. रैली में मौजूद भीड़ बैरिकेड तोड़कर हेलीपैड पर पहुंच जाती है. इस कारण कोई अनहोनी हो सकती है.
Posted By: Utpal Kant