Bihar Election : स्ट्रांग रूम के बाहर हर दल कर रहे पहरेदारी, जानें 60 घंटों के लिए दलों ने क्या बनायी रणनीति
स्ट्रांग रूम में बंद इवीएम पर निगरानी के लिए दोनों गठबंधनों ने पूरी रणनीति बनायी है़
पटना : स्ट्रांग रूम में बंद इवीएम पर निगरानी के लिए दोनों गठबंधनों ने पूरी रणनीति बनायी है़ इस रणनीति के तहत एनडीए के घटक दलों जदयू ,भाजपा, वीआइपी व हम तथा महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और वाम दलों ने अपने विशेष कार्यकर्ताओं की तैनात की है़ तैनात किये जाने वाले लोग पूरी रात जागेंगे़ इस तरह स्ट्रांग रूम के बाहर करीब साठ घंटे खासतौर पर विपक्षी दल नजर रखेंगे़
औपचारिक जानकारी के मुताबिक महागठबंधन इवीएम के साथ किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए खुद सतर्क है़ उसने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर पांच से सात लोगों को स्ट्रांग रूम के इर्द -गिर्द रहने के लिए कहा है़ ये लोग रात भर जागेंगे़ स्ट्रांग रूम में कौन अंदर जा रहा है और कौन बाहर निकल रहा है, इसके बारे में यह जानकारी जुटायेंगे़ राजद और उसके सहयोगी दलों की तरफ से तैनात किये गये सभी लोग शिफ्टों में निगरानी रखेंगे़
महागठबंधन सूत्रों के मुताबिक इस तरह कार्यकर्ता प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर तैनात किये गये हैं. यह लोग अपनी-अपनी पार्टियों के आलाकमान को सूचित करेंगे़ इसकी जानकारी आयोग को भी देंगे़ दरअसल महागठबंधन इस चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहता है़ इसलिए पार्टी ने यह कदम उठाया है़
इससे पहले मतदान केंद्रों से चलने वाली पोलिंग पार्टी पर नजर रखने के लिए दल सतर्क है़ं उल्लेखनीय है कि स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी के लिए राजनीति दलों को निगरानी के लिए अनुमति भी दे सकता है़ इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को अधिकार दिये गये हैं.
Posted by Ashish Jha