22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election Result 2020: बिहार के सियासी रण में 66 कैंडिडेट्स की दमदार पारी, पहली बार जीतकर विधानसभा में एंट्री, जानिए किस पार्टी से सबसे ज्यादा

Bihar Election Result 2020, बिहार इलेक्शन रिजल्ट २०२०: बिहार विधानसभा के चुनाव में 66 उम्मीदवार ऐसे रहे, जो पहली बार चुनाव मैंदान में उतरे और जीत हासिल की. इनमें सबसे अधिक राजद के तीस विधायक हैं. भाजपा ने इस बार के चुनाव में करीब 25 फीसदी युवा और पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया था, जिसमें से 15 उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे.

Bihar Election Result 2020, बिहार इलेक्शन रिजल्ट २०२०: बिहार विधानसभा के चुनाव में 66 उम्मीदवार ऐसे रहे, जो पहली बार चुनाव मैंदान में उतरे और जीत हासिल की. इनमें सबसे अधिक राजद के तीस विधायक हैं. भाजपा ने इस बार के चुनाव में करीब 25 फीसदी युवा और पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया था, जिसमें से 15 उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे.

25 में 15 यानी 60 फीसदी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. जदयू के पांच नये उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे. जबकि, भाकपा माले के आठ, हम के चार और कांग्रेस के तीन नये चेहरे जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं.

दूसरी पार्टी से आये और भाजपा के टिकट पर जीते

भाजपा में कुछ ऐसे उम्मीदवारों ने भी अपनी नैया पार लगा ली है, जिन्हें दूसरी पार्टी से आने पर चुनाव मैदान में उतारा गया था. इनमें अमनौर के कृष्ण कुमार मंटू चुनाव के कुछ दिनों पहले ही जदयू से भाजपा में आये थे और पहली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े. इसमें उन्हें जीत भी मिली. इसी तरह रक्सौल से जदयू के प्रमोद कुमार भी पहली बार चुनाव लड़े और जीत हासिल की.

Also Read: Bihar Election Results 2020 LIVE Updates: बिहार में मिली जीत को लेकर आज शाम दिल्ली BJP दफ्तर में जश्न, PM Modi भी होंगे शामिल

वहीं, इस बार दो पूर्व सांसद भी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे, उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इनमें सीवान से पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव और बोधगया से गया के पूर्व सांसद हरि मांझी शामिल हैं. अगर इन दोनों को पहली बार चुनाव लड़ने वालों की लिस्ट से हटाकर देखें, तो भाजपा के नये उम्मीदवारों की संख्या 23 है. इनमें से 15 ने जीत दर्ज की.

इनके अलावा भाजपा के एमएलसी और वर्तमान में पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने बेनीपट्टी से चुनाव लड़ा और जीत भी गये. यानी आने वाले समय में भाजपा कोटे से एमएलसी का एक और पद खाली हो जायेगा.

पहली बार लड़े और जीते उम्मीदवार :

पातेपुर से लखेंद्र पासवान, रोसड़ा से वीरेंद्र पासवान, कहलगांव से पवन कुमार यादव, बड़हरा से राघवेंद्र प्रताप सिंह, जमुई से श्रेयसी सिंह, चनपटिया से उमाकांत सिंह, गोविंदगंज से सुनील मणी त्रिपाठी, सीतामढ़ी से डॉ मिथिलेश कुमार, लालगंज से संजय कुमार सिंह, बेगूसराय से कुंदन सिंह, बगहा से राम सिंह, रक्सौल से प्रमोद सिन्हा, नरपतगंज से जयप्रकाश यादव, प्राणपुर से निशा सिंह (पिछड़ा एवं अति-पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री स्व. बिनोद कुमार सिंह की पत्नी) और केवटी से मुरारी मोहन झा. तरारी से कौशल कुमार सिंह, विक्रम से अतुल कुमार, भागलपुर से रोहित पांडेय, मनेर से निखिल आनंद, उजियारपुर से शील कुमार राय, जोकिहाट से रंजीत यादव, अरवल से दीपक कुमार शर्मा और बक्सर से परशुराम चतुर्वेदी

Also Read: Bihar Election Result 2020: बिहार में चला मोदी मैजिक, जहां रैलियां की वहां BJP बमबम , राहुल ने की 6 सभाएं , एक छोड़ सभी हारे

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें