18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election Result 2020: महागठबंधन में माले हुई मालामाल, इससे पहले 1995 में जीती थीं सबसे अधिक सीटें, देखें आंकड़ें

Bihar Election Result 2020, Leftist, CPI (ML), Mahagathbandhan News, RJD : बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन से वामदलों का तालमेल होने के बाद शानदार वापसी हुई है. इसमें सबसे मालामाल माले रही है, जो पहली बार इस महागठबंधन यानी राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. माले को गठबंधन में 19 सीटें मिली थी, जिसमें उसे 12 पर जीत मिली है. माकपा के चार प्रत्याशी मैदान में थे. उसे दो पर जीत मिली है. भाकपा को छह सीटें मिली थीं, जिनमें दो सीटे उसके खाते में गयी.

Bihar Election Result 2020, Leftist, CPI (ML), Mahagathbandhan News, RJD : बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन से वामदलों का तालमेल होने के बाद शानदार वापसी हुई है. इसमें सबसे मालामाल माले रही है, जो पहली बार इस महागठबंधन यानी राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. माले को गठबंधन में 19 सीटें मिली थी, जिसमें उसे 12 पर जीत मिली है. माकपा के चार प्रत्याशी मैदान में थे. उसे दो पर जीत मिली है. भाकपा को छह सीटें मिली थीं, जिनमें दो सीटे उसके खाते में गयी.

भाकपा-माकपा को 1995 में थीं सबसे अधिक सीटें

भाकपा- माकपा का गठबंधन 1995 में लालू प्रसाद से हुआ था. इस चुनाव पहली बार सीपीआइ, माकपा व माले से 38 विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. इसे बिहार में वामदलों का बिहार में सबसे अच्छा प्रदर्शन कहा जाता है, लेकिन उसके बाद से वामदलों के जनाधार में लगातार गिरावट होती गयी थी.

2010 में वाम दलों का सबसे खराब प्रदर्शन

2010 में भाकपा 56, माकपा 30 और माले ने

104 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. बाकी कई

सीटों पर भाकपा और माले दोस्ताना लड़ाई लड़े थे. हालांकि सफलता सिर्फ एक सीट पर बसवारा में भाकपा को मिली. बाकी सभी सीटों पर वामदल के उम्मीदवार हार गये.

वामदलों का 2010 और 2015 में रहा था सबसे खराब प्रदर्शन, 1995 के बाद बिहार में लगातार घट रही थी ताकत

2020 में माले ने पहली बार राजद से किया है गठबंधन

यह है वाम दलों का बिहार में आंकड़ा

माकपा साल सीट

1967 04

1969 02

1972 00

1977 04

1980 06

1985 01

1990 06

1995 06

2000 02

2005 01

2010 00

2015 00

2020 02

(विभूतिपुर मांझी)

माकपा साल सीट

1957 07

1962 12

1967 25

1969 25

1972 35

1977 21

1980 22

1985 12

माकपा साल सीट

1990 23

1995 26

2000 05

2005 03

2010 01

2015 00

2020 02, बखरी और तेघरा

भाकपा माले साल सीट

1985 00

1990 07

1995 06

2000 05

2005 05

2010 00

2015 03

साल सीट 2020 12, पालीगंज, अंगिआव, तरारी, डुमरांव, काराकाट, अरवल, घोषी, जीरादेई, दरौली, फुलवारी, सिकटा, बलरामपुर, वहीं, हारने वाली सीटों में आरा, वारिसनगर, कल्याणपुर, औराई, दीघा, भोरे तथा दौरंदा शामिल हैं.

भाकपा-माले ने तीन सीटों में फिर से मतगणना की मांग की

पटना . भाकपा-माले ने भोरे, दरौंदा और आरा विधानसभा सीटों में फिर से काउंटिंग की मांग की है. इस मामले में पार्टी ने चुनाव आयोग को ई-मेल किया है और कहा है कि इन तीनों सीटों पर मामला संदिग्ध है. पार्टी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में चुनाव आयोग से फिर से मतगणना की गारंटी करवाये. खासकर भोरे विधानसभा में यह गड़बड़ी साफ नजर आ रही है, इसलिए इस पर तत्काल पहल की जाये.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें