Bihar Election Results: बिहार की सियासी पिच पर कितने मंत्री क्लीन बोल्ड, किस खास चेहरे ने जीता मैच?
Bihar Election Results 2020 Latest News: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के परिणाम सामने आ चुके हैं. चुनाव के रिजल्ट में एनडीए को बहुमत से तीन सीटें ज्यादा मिली है मतलब 125. रिजल्ट निकलने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का लगातार चौथी बार सीएम बनना तय है. इस बार सीएम पद की सातवीं बार शपथ लेने के साथ ही नीतीश कुमार सात बार बिहार के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे.
Bihar Election Results 2020: बिहार चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. चुनाव के रिजल्ट में एनडीए को बहुमत से तीन सीटें ज्यादा मिली है मतलब 125. रिजल्ट निकलने के बाद नीतीश कुमार का लगातार चौथी बार सीएम बनना तय है. इस बार सीएम पद की सातवीं बार शपथ लेने के साथ ही नीतीश कुमार सात बार बिहार के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे. चुनाव परिणाम से एक बात साफ है कि बिहार में बड़ा भाई छोटा और छोटा भाई मतलब बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में आ चुकी है. चुनाव के रिजल्ट में जेडीयू को तगड़ा झटका लगा है. वहीं नीतीश सरकार के दस मंत्रियों को मुंह की खानी पड़ी है. जेडीयू कोटे के 14 मंत्री चुनावी मैदान में उतरे थे. जिसमें 6 को जीत नसीब हुई. बीजेपी कोटे के 10 मंत्री चुनाव लड़े और 8 को जीत मिली है. देखिए हमारी खास रिपोर्ट. Bihar Chunav Result Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर