Loading election data...

बिहार में ‘रोटी के साथ राम’ नारे वाले कामेश्वर चौपाल बनेंगे डिप्टी सीएम? पढ़िए उनका सियासी सफर

Bihar Election Results 2020 Live Updates: बिहार चुनाव परिणाम (Bihar Chunav Results) के बाद सरकार गठन की कोशिशों के बीच एक नाम सियासी हलकों में गूंज रहा है. ऐसी खबरें आ रही है कि कामेश्वर चौपाल (Kameshwar Chaupal) को बिहार का डिप्टी सीएम (Bihar Deputy CM) बनाया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2020 4:04 PM

Bihar Election Results 2020: बिहार चुनाव परिणाम के बाद सरकार गठन की कोशिशों के बीच एक नाम सियासी हलकों में गूंज रहा है. ऐसी खबरें आ रही है कि कामेश्वर चौपाल को बिहार का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. राम मंदिर निर्माण के आंदोलन से जुड़े कामेश्वर चौपाल बीजेपी के दलित नेता हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि रामेश्वर चौपाल को बिहार का डिप्टी सीएम पद मिल सकता है.

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नेता

कामेश्वर चौपाल राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए गए आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं. रोटी के साथ राम का नारा देने वाले कामेश्वर चौपाल राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट में भी शामिल हैं. उन्होंने 1990 में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए शिलान्यास में पहली ईंट रखी थी. उस वक्त कामेश्वर चौपाल विश्व हिंदू परिषद के सह संगठन मंत्री थे. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद कामेश्वर चौपाल बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Also Read: Bihar Updates LIVE: दिवाली बाद सीएम के नाम का ऐलान, कुछ देर में कैबिनेट की बैठक, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
कामेश्वर चौपाल का सियासी सफर

बीजेपी ने कामेश्वर चौपाल को 1991 में रोसड़ा लोकसभा सीट से टिकट दिया था. लेकिन, चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें 1995 के विधानसभा चुनाव में हार मिली. 2014 में सुपौल सीट से भी कामेश्वर चौपाल लोकसभा चुनाव हार चुके हैं. बिहार के मधुबनी के जेएन कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाले कामेश्वर चौपाल ने 1985 में दरभंगा के मिथिला विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की थी.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version