Loading election data...

Bihar Updates : बिहार में सरकार गठन की कवायद तेज, RJD ने जनादेश के बहाने NDA पर कसा तंज

Bihar Election Results 2020 LIVE Updates: बिहार चुनाव के रिजल्ट के बाद सरकार गठन की कोशिश तेज हो चुकी है. आज एनडीए की बैठक हुई. बैठक में सरकार गठन को लेकर विचार के साथ ही कैबिनेट भंग करने की सिफारिश की गई. बैठक में एनडीए (बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी) के बड़े नेता शामिल हुए. नीतीश कुमार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करके इस्तीफा सौंप दिया है. प्रभात खबर पर पढ़िए बिहार की राजनीति से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2020 9:12 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Election Results 2020 LIVE Updates: बिहार चुनाव के रिजल्ट के बाद सरकार गठन की कोशिश तेज हो चुकी है. आज एनडीए की बैठक हुई. बैठक में सरकार गठन को लेकर विचार के साथ ही
कैबिनेट भंग करने की सिफारिश की गई. बैठक में एनडीए (बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी) के बड़े नेता शामिल हुए. नीतीश कुमार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करके इस्तीफा सौंप दिया है. प्रभात खबर पर पढ़िए बिहार की राजनीति से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट.

लाइव अपडेट

जनादेश पर शासनादेश भारी- राजद नेता

राजद नेता मनोज कुमार झा ने एनडीए पर तंज करते हुए जनादेश पर शासनादेश भारी होने की बात कही.

पार्टी नेताओं से नीतीश कुमार की मुलाकात

पार्टी कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. बताया जाता है सीएम नीतीश कुमार हारे हुए प्रत्याशियों से भी फीडबैक ले रहे हैं.

दलाई लामा को सीएम नीतीश का आभार

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत पर तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने बधाई दी थी. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने दलाई लामा का आभार प्रकट किया है.

कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की की जांच

बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही है. वहीं, बैठक से अबिदुर्रहमान और मनोहर प्रसाद की गैरमौजूदगी पर कहा आबिदुर्रहमान की तबीयत ठीक नहीं है. मनोहर प्रसाद शनिवार को मुलाकात करेंगे.

राज्यपाल ने कैबिनेट किया भंग

नीतीश कुमार के इस्तीफा के बाद राज्यपाल ने कैबिनेट को भंग कर दिया है. नई कैबिनेट के गठन तक नीतीश कुमार कार्यवाहक सीएम के पद पर बने रहेंगे.

15 नवंबर की बैठक में अहम चर्चा 

राज्यपाल को सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा सौंप दिया है. 15 नवंबर की बैठक में अहम फैसले होंगे.

राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश

राज्यपाल फागू चौहान से नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए सीएम नीतीश राजभवन पहुंचे. राज्यपाल से मिलकर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपेंगे.

सीएम नीतीश कुमार राजभवन रवाना हो चुके हैं. राज्यपाल से मिलकर नीतीश कुमार सौपेंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा.

नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक

कैबिनेट की बैठक में विधानसभा के 16वें सत्र को भंग करने का फैसला लिया गया. कैबिनेट की अंतिम बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने सभी को शुक्रिया कहा. नीतीश कुमार राज्यपाल को त्यागपत्र देने वाले हैं.

कांग्रेस पार्टी की बैठक में मारपीट

राजधानी पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी की बैठक के दौरान मारपीट की घटना हुई. बताया जाता है कि पार्टी के दो विधायकों के समर्थकों ने विधायक दल के नेता के नाम पर आपस में मारपीट की.

कैबिनेट भंग करने की अनुशंसा

नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक थोड़ी देर में होने जा रही है. बैठक में कैबिनेट भंग करने की अनुशंसा किए जाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार बैठक के बाद राज्यपाल से मिलेंगे.

शाम चार बजे कैबिनेट की बैठक 

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शाम चार बजे कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है.

सदाकत आश्रम में कांग्रेस की बैठक

पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक शुरू हो चुकी है. इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और बिहार के ऑब्जर्वर अविनाश पांडेय भी मौजूद रहेंगे. मीटिंग में चुनाव परिणाम पर चर्चा होगी.

15 नवंबर को सीएम के नाम पर फैसला

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है एनडीए की बैठक 15 नवंबर को होगी. बैठक में एनडीए नेता को चुना जाएगा. वहीं, आज शाम नीतीश कुमार के कैबिनेट की बैठक होने की खबर आई है.

निर्दलीय सुमित सिंह का जेडीयू को समर्थन

चकाई से जीते निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करके जेडीयू को समर्थन दिया है. सुमित पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं. एनडीए की बैठक के पहले वो सीएम नीतीश कुमार से मिले.

सीएम आवास पर नेताओं का आना जारी

एनडीए की अहम बैठक को लेकर सीएम नीतीश कुमार के आवास पर नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. बैठक में शामिल होने के लिए सुशील कुमार मोदी, आरसीपी सिंह, संजय झा, विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, मुकेश सहनी सीएम आवास पहुंच चुके हैं. एनडीए के दूसरे नेता भी सीएम आवास पर पहुंच रहे हैं.

15 नवंबर को नीतीश कैबिनेट की बैठक

सीएम नीतीश कुमार के कैबिनेट की बैठक 15 नवंबर को होने की खबर सामने आई है. बताया जाता है कि रविवार को दिन में 11.30 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.

सीएम से मिलने पहुंचे सुमित सिंह

सीएम नीतीश कुमार के आवास पर होने वाली बैठक को लेकर नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. चकाई विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले सुमित सिंह सीएम से मुलाकात करने पहुंचे हैं.

शराबबंदी कानून में संशोधन की मांग

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बिहार सरकार से शराबबंदी कानून में संशोधन की मांग कर डाली है. बड़ी बात यह है कि कई मौके पर सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी को जायज ठहरा चुके हैं.

15 नवंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक

बिहार में सरकार गठन के बीच 15 नवंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने की खबर सामने आई है. बीजेपी की बैठक में सरकार गठन के साथ ही मंत्रिमंडल को लेकर निर्णायक फैसले होने के आसार हैं.

हार पर चिंतन जरूरी- तारिक अनवर

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा है ‘मैंने बिहार चुनाव परिणाम में हार का कारण पार्टी नेतृत्व को नहीं ठहराया है. हमें हार के कारणों पर चिंतन करना है. बिहार और कांग्रेस से जुड़े होने के कारण मैं भी हार के लिए जिम्मेदार हूं. हमें आज की हार से सीख लेकर भविष्य में होने वाले चुनाव के लिए तैयार रहना होगा.’

गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज

बिहार में एक तरफ सरकार गठन की तैयारी जारी है. वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब पर सियासी संग्राम मच गया है. ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी पर तंज कसा है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को घेरा है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि ‘राहुल गांधी की समझ पर बात करने के लिए कुछ नहीं बचा है. ओबामा जैसे शख्स भी उनकी बुद्धि पर बयान दे चुके हैं.’

नीतीश की कैबिनेट में कितने मंत्री?

बिहार चुनाव के रिजल्ट के बाद सरकार गठन की कोशिश जारी है. शुक्रवार को आयोजित बैठक में सीएम के नाम पर औपचारिक फैसले के साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या को लेकर भी फैसला हो सकता है. ऐसी भी खबरें सामने आई है कि डिप्टी सीएम के नाम पर एनडीए की बैठक में फैसला होने की संभावना है.

जीतनराम मांझी का बड़ा खुलासा

एक दिन पहले ही हम के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात करके समर्थन पत्र सौंपा था. इस दौरान जीतन राम मांझी ने खुलासा किया था कि उन्हें विरोधी दल फोन कर रहे हैं. लेकिन, वो एनडीए में ही बने रहेंगे. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पहले ही मंत्री पद लेने से इंकार किया था.

NDA की बैठक में होंगे कई फैसले

बिहार के चुनाव परिणाम निकलने के बाद एनडीए की अहम बैठक होने जा रही है. एनडीए की अनौपचारिक बैठक में सीएम के नाम के ऐलान के साथ मंत्रिमंडल को लेकर कोई फैसला हो सकता है. पहले ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने साफ किया है कि एनडीए की बैठक में कई बातों पर फैसला लिया जाएगा. इसी में सरकार गठन के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तारीख तय हो सकती है.

Posted : Abhishek.

Exit mobile version