Bihar Election 2020, Issue In Evm, Polling Update, Voting Percentage: बिहार में वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी मतदान हुआ है. कई बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है. इस बीच दानापुर, बेतिया समेत अन्य इलाकों से वोट बहिष्कार की तो कुछ स्थानों से ईवीएम में खराबी और वीवीपैट बदले की सूचना मिली है.
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 8:00 बजे से खबर लिखने तक कई ईवीएम बदले गए. एक वेबसाइट में छपी खबर की मानें तो कुल 127 ईवीएम में खराबी आई है. जबकि, 130 कंट्रोल यूनिट और 234 वीवीपैट को भी बदलना पड़ा.
अच्छी बात यह है कि अभी तक किसी भी विधानसभा से कोई बड़ी असामाजिक घटना की सूचना नहीं मिली है. हालांकि, चुनाव से पूर्व बिते रात गोपालगंज जिले के बैकंठपुर विधान सभा के भाजपा विधायक पर जानलेवा हमला की सूचना मिली थी.
आपको बता दें कि अभी तक मौजूदा सीएम और कैंडिडेट नीतीश कुमार के अलावा राजद के तेजस्वी, प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया, कन्हैया समेत अन्य बड़े नेताओं ने वोट कर दिया है. उन्होंने वोटिंग के बाद लोगों से अपिल भी की है ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की.
इधर, तेजस्वी के अलावा नीतीश कुमार की 7 जनसभाएं है और प्रधानमंत्री भी कई सभाओं को संबोधित करने वाले है. फिलहाल वे अररिया में सभा को संबोधित कर रहे हैं. आपको बता दें कि वोटरों में काफी उत्साह सुबह से देखने को मिला है. एक दो स्थान छोड़ दे बाकी जगहों पर अच्छी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे थे.
Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Live Photos Updates: दानापुर और बेतिया विधानसभा में वोट बहिष्कार, मतदाताओं ने कहा- मांग सुने फिर करेंगे वोट, देखें चुनाव से जुड़ी सभी लेटेस्ट फोटो व हर अपडेट
मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान, गौड़ा, बौराम और साहेबगंज वैशाली के राघोपुर, खगड़िया के बेलदौर और अलौली में शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी.
इस चरण में कुल 1,463 प्रत्याशी मैदान में है. जिनके किस्मत का फैसला दो करोड़ 85 लाख से अधिक मतदाता कर रहे हैं. इन प्रत्याशियों में 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर भी शामिल है.
सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी मतदान हो चुका है. वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. चुनाव आयोग की मानें तो सुबह 9 बजे तक 8.2 फीसदी वोटिंग हुई थी.
-
पश्चिमी चंपारण- 9.68 फीसदी,
-
पूर्वी चंपारण- 6.79 फीसदी,
-
शिवहर- 9.05 फीसदी,
-
सीतामढ़ी- 8.27 फीसदी,
-
मधुबनी- 6.99 फीसदी,
-
दरभंगा- 5.79 फीसदी,
-
मुज्जफरपुर- 9.08 फीसदी,
-
गोपालगंज- 9.84 फीसदी,
-
सिवान- 6.76 फीसदी,
-
समस्तीपुर- 9.38 फीसदी,
-
बेगूसराय- 7.66 फीसदी,
-
खगड़िया- 5.12 फीसदी,
-
सारण- 7.04 फीसदी,
-
वैशाली- 7.85 फीसदी,
-
भागलपुर- 7.69 फीसदी,
-
नालंदा- 9.61 फीसदी और
-
पटना में 9.52 फीसदी वोटिंग हुई है.
Posted By: Sumit Kumar Verma