गया : आगामी 23 अक्तूबर को गांधी मैदान में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान का मंच तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की दी गयी है. उक्त तारीख को सुबह 10 बजे से यहां कार्यक्रम शुरू हो जायेगा.
प्रधानमंत्री का संबोधन दोपहर 12 बजे से होगा. यह जनसभा पूरी तरह से हाइटेक होगी. गया के अलावा सात अन्य विधानसभा क्षेत्र, यानी कुल 17 विधानसभा क्षेत्रों में पीएम और सीएम को लोग सुनेंगे. सभी विधानसभा क्षेत्रों को मिला कर कुल 85 एलइडी सभा स्थल तैयार की जायेंगी. प्रत्येक सभा स्थल पर पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच सभा स्थल तैयार किये जायेंगे.
इनमें से एक मंच पर उस विधानसभा सीट के एनडीए प्रत्याशी होंगे, बाकी के चार पर एनडीए के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. गांधी मैदान में बने सभा स्थल में गया नगर विधानसभा सीट व बोधगया विधानसभा सीट के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी युगेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. सभी को उनके काम की जिम्मेदारी दे दी गयी है.
इधर, पीएम के कार्यक्रम को लेकर रविवार को भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस गया पहुंचे. यहां उन्होंने बोधगया के होटल सुजाता में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. पीएम के कार्यक्रम के संदर्भ में पूर्व सीएम ने कहा कि यह जनसभा हर हाल में ऐतिहासिक होना चाहिए.
उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को उन सभी विधानसभा क्षेत्र जहां एलइडी के माध्यम से पीएम का संबोधन होना है, वहां बेहतर तैयारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर कोरोना से संबंधित जारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन होना चाहिए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी कार्यकर्ता मेहनत के साथ काम कर रहे हैं.
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सत्या सिंह, जदयू के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र सिंह, रांची सांसद संजय सेठ, कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री देवेश सिन्हा, जदयू प्रदेश महासचिव चंदन सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार तनी, भाजपा महामंत्री प्रशांत कुमार, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, कंचन सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी युगेश कुमार, संतोष ठाकुर व अन्य मौजूद थे.
Posted by Ashish Jha