Loading election data...

Bihar Election 2020: बांका जिला में अंतिम दिन नामांकन की लगी होड़, इन प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन…

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर गुरूवार पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन रहा. पहले चरण के 16 जिलों की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए नामांकन की तिथि 1 से 8 अक्टूबर तक थी. वहीं अंतिम दिन नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की होड़ लगी रही. बांका जिले के 4 अलग-अलग विधानसभा से गुरूवार को खबर लिखने तक कुल 47 उम्मीदवारों ने नामांकन कर लिया. वहीं कई उम्मीदवार के नामांकन जारी थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2020 6:57 PM
an image

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर गुरूवार पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन रहा. पहले चरण के 16 जिलों की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए नामांकन की तिथि 1 से 8 अक्टूबर तक थी. वहीं अंतिम दिन नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की होड़ लगी रही. बांका जिले के 4 अलग-अलग विधानसभा से गुरूवार को खबर लिखने तक कुल 47 उम्मीदवारों ने नामांकन कर लिया. वहीं कई उम्मीदवार के नामांकन जारी थे.

बांका विधानसभा से इन प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया

1.कुंदन कुमार राय-(भारतीय लोकतांत्रिक पार्टी )

2.प्रकाश ठाकुर- (जनता पार्टी)

3.मो.अबरार – (भीम आजाद समाज पार्टी)

4.कृष्णदेव राय – (वंचित समाज पार्टी)

5.मनोज चंद्रवंशी ( निर्दलीय)

6.दिगम्बर मंडल ( निर्दलीय)

7.माखन यादव ( निर्दलीय)

8.अशोक कुमार ( निर्दलीय)

9.पारितोष पारस ( निर्दलीय)

10.राजेश यादव ( आम जनता पार्टी राष्ट्रीय )

11. काशी कांत सिंह ( पुलरल्स पार्टी)

12.अविनाश कुमार उर्फ क्रांति यादव ( जाप )

13.महादेव पंडित ( बहुजन पार्टी)

14.ज्ञानदीप मंडल ( निर्दलीय)

धोरैया विधानसभा से इन प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया

1.दीपक कुमार पासवान ( लोजपा)

2.शिव शंकर ( रालोसपा)

3.आमोद हरिजन (भारतीय दलित पार्टी)

4.अशोक दास – ( राष्टवादी कांग्रेस)

5. पूजा कुमारी ( पुलरल्स पार्टी)

6.मृत्यंजय कुमार – वंचित समाज पार्टी

अमरपुर विधानसभा से इन प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया

1.मृणाल शेखर ( लोजपा)

2.प्रदीप कुमार रंजन (बीपीएल पार्टी )

3.अनिल कुमार सिंह ( एनसीपी )

4.सारिका कुमारी -( जनता दल सेक्युलर)

5.बिपीन किशोर राय -( निर्दलीय)

6.अंजनी कुमार ( निर्दलीय)

7.पुष्कर कुमार ( भारतीय सबलोक पार्टी)

8.अजय कुमार सिंह ( पीपीसी)

9.कृष्ण मोहन ठाकुर ( निर्दलीय)

10.रंजीत कुमार सुमन ( निर्दलीय)

बेलहर विधान सभा से इन प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया

1. कुमारी अर्चना उर्फ बेवी यादव ( लोजपा)

2.बह्मदेव यादव- (बासपा)

3.शैलेन्द्र कुमार सिंह ( रालोसपा)

4.राजेश यादव ( निर्दलीय)

5.अशोक कुमार सिंह (जय महाभारत पार्टी)

6.हेभाल बेसरा ( निर्दलीय)

7.बिष्णु लाल मरांडी ( अपना किसान पार्टी)

8. स्वाती कुमारी ( पुलरल्स पार्टी)

9.नंदकिशोर पंडित ( जनता पार्टी)

10.सुनिता कुमारी ( निर्दलीय)

11.विनोद पंडित ( भारतीय समता पार्टी)

12.कुमोद कुमार ( राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी)

कटोरिया विधानसभा से इन प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया

1.अंजला हांसदा ( जेएमएम)

2.रोज मेरी किस्कू ( जन अधिकार पार्टी)

3.सुषमा हेंब्रम (पुलरल्स पार्टी)

4.एतवारी टुड्डू ( निर्दलीय)

5.बलिराम मुर्मू ( निर्दलीय)

अभी तक पांचों विधानसभा में 47 नामांकन भरा जा चुका है

आज अभी तक पांचों विधानसभा में 47 नामांकन भरा जा चुका है, नामांकन जारी जो देर शाम तक चलेगी .अमरपुर व बेलहर में प्रत्याशियों की संख्या बढ़ सकती है.मुख्य रूप से यहां अमरपुर, बेलहर व धोरैया में जहां जदयू के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, वहां लोजपा ने भी प्रत्याशी को उतार कर चुनाव को दिलचस्प मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Exit mobile version