पटना : टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर पटना सिटी में 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाताओं को कुछ शर्त के साथ मुफ्त में अपने घर से पोलिंग स्टेशन तथा लाने-ले जाने की सुविधा देगी.
बिहार विस चुनाव में पहली बार ऐसा हो रहा है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि घर से पोलिंग बूथ तक आने या जाने का किराया 120 रुपये आता है, तो वोटर को एक भी पैसा नहीं देना होगा.
यदि भाड़ा 120 रुपये से अधिक आता है, तो वोटर को 120 रुपये काट कर बाकी का भुगतान करना होगा. इस सेवा का लाभ उठाने को वोटर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के टोल फ्री नंबर 18003451950 पर तीन नवंबर को मोबाइल से फोन कर एक कूपन कोड प्राप्त करना होगा.
इसके बाद मतदाता को अपने मोबाइल पर उबर एप डाउनलोड कर अपना एकाउंट खोलना होगा. कूपन कोड डालकर फ्री टैक्सी सर्विस का अनुरोध करना होगा.
एसीइओ ने बताया कि कूपप की वैद्यता सुबह सात से शाम सात बजे तक ही होगी. एक अधिकारी का कहना था कि अधिकांश बूथों की दूरी इतनी नहीं है कि किराया 120 रुपये अधिक आये.
Posted by Ashish Jha