बिहार चुनाव 2020: गोपालगंज में नहीं दिखा कोरोना का डर, आधे से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान

कोरोना और बाढ़ के दर्द को झेलते लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व को जश्न के रूप में मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2020 7:44 AM

गोपालगंज : गोपालगंज जिले की सभी छह विधानसभा सीटों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कोरोना और बाढ़ के दर्द को झेलते लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व को जश्न के रूप में मनाया.

मतदान शुरू होने के आधे घंटे पहले से ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हुई तो यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा. इस बार चुनाव में सर्वाधिक उत्साह महिलाओं में देखा गया.

सर्वाधिक उत्साहित युवा मतदाता रहे. जिले में लगभग 78 हजार मतदाताओं ने पहली बार विधानसभा के लिए वोट किया. गंडक के लगभग 70 किमी तटवर्ती क्षेत्र में मतदाताओं ने जमकर मतदान किया.

Also Read: बिहार चुनाव 2020: दूसरे चरण के मतदान में शहरी रहे सुस्त, ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह, जानें कहां कितने पड़े वोट

दिन बढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया. इस बार के चुनाव ने साबित कर गया कि कोरोना का संकट हो या बाढ़ का दिया दर्द, मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग में सजग हो रहे हैं. शाम तीन बजे बजे तक 43 फीसदी मतदान था. वोटिंग खत्म होते ही यह आंकड़ा 55.15 पहुंच गया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version