बिहार चुनाव : वाम नेताओं ने बिना हेलीकॉप्टर ही कर लीं सैकड़ों सभाएं, जाने किसने की सबसे अधिक जनसभा
वाम दलों की तीनों पार्टियां भाकपा-माले, माकपा व सीपीआइ की 29 सीटों पर उम्मीदवार महागठबंधन के साथ मिलकर मैदान में हैं.
पटना . विस चुनाव में जहां एक ओर सभी पार्टियों के नेता हेलीकाॅप्टर से चुनावी जनसभा में पहुंच रहे थे. वहीं, वाम दल के नेताओं ने सड़क मार्ग को अपनाया.
संसाधन में दूसरे दलों की तुलना में पीछे रहे वाम दलों के नेताओं ने तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव में सैकड़ों सभाओं को संबोधित किया.
इस चुनाव में वाम दलों की तीनों पार्टियां भाकपा-माले, माकपा व सीपीआइ की 29 सीटों पर उम्मीदवार महागठबंधन के साथ मिलकर मैदान में हैं.
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : भाजपा नेताओं ने की हजार सभाएं, जानें किस नेता ने लगायी डबल सेंचुरी
माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने अकेले 52 सभाएं व आठ रोड शो किये. कविता कृष्णन ने 20, मोहम्मद सलीम ने 25, राजाराम सिंह ने 17, झारखंड के विधायक विनोद सिंह ने 8 व स्वदेश भट्टाचार्या ने 12 सभाओं को संबोधित किया.
दूसरी ओर भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने 40 सभाएं व छह रोड शो किये. वहीं पार्टी के अन्य नेताओं ने 55 सभाएं की हैं. पार्टी नेता सीताराम येचुरी व वृंदा करात भी कई सभाएं कीं.
Posted by Ashish Jha