बक्सर, बिहार विधान सभा चुनाव 2020: बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को है. कोरोना संकट में हो रहे चुनाव में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग है. पहले चरण में बक्सर की बक्सर, ब्रह्मपुर, डुमरांव, राजपुर सीट पर वोटिंग है. सारी तैयारियां पूरी हैं. यहां कई कैंडिडेट्स पर सभी की नजरें हैं.
-
बक्सर– परशुराम चतुर्वेदी (भाजपा), संजय तिवारी (कांग्रेस)
-
ब्रह्मपुर– प्रदीप राय (भाजपा), शंभूनाथ यादव (राजद)
-
डुमरांव– अंजुम आरा (जदयू), अजीत कुमार सिंह (भाकपा माले), अखिलेश कुमार सिंह (लोजपा)
-
राजपुर (एससी)– संतोष निराला (जदयू), विश्वनाथ राम (कांग्रेस)
बक्सर – 2,77,847
ब्रह्मपुर – 3,16,046
डुमरांव – 2,95,508
राजपुर (एससी) – 3,06,125
Also Read: Lakhisarai, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : पहले चरण में लखीसराय की इन सीटों पर वोटिंग, चुनावी मैदान में कई दिग्गज
चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी है. कोरोना संकट में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के लिए चुनाव आयोग ने कुल 149 मतदान केंद्र और 75 सहायक पोलिंग स्टेशन बनाए हैं. हर केंद्र पर कोरोना से बचाव के पुख्ता इंतजाम हैं.
ब्रह्मपुर सीट से शंभुनाथ यादव ने 94,079 वोट हासिल किए थे. जबकि, बीजेपी के विवेक ठाकुर को 63,303 वोट मिले थे. शंभुनाथ यादव ने 30,776 के अंतर से चुनाव जीता था.
बक्सर सीट से कांग्रेस के संजय कुमार तिवारी ने 66,527 और बीजेपी के प्रदीप दुबे ने 56,346 वोट हासिल किए थे. कांग्रेस ने 10,181 वोटों से चुनाव जीता था.
डुमरांव से जेडीयू के ददन यादव ने 81,081 वोट हासिल किए और बीएलएसपी के राम बिहारी सिंह को 50,742 वोट मिले थे. जेडीयू ने 30,339 वोटों से चुनाव जीता.
राजपुर (एससी) से जेडीयू के संतोष कुमार निराला ने 84,184 जबकि बीजेपी के विश्वनाथ राम ने 51,396 वोट हासिल किए थे. जेडीयू प्रत्याशी ने 32788 के अंतर से चुनाव जीता था.