पटना, बिहार विधान सभा चुनाव 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां पहले चरण में मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम में वोटिंग होनी है. कोरोना संकट में होने वाले चुनाव को देखते हुए आयोग ने वोटिंग का समय बढ़ाया है. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. पहले चरण में पटना की इन सीटों पर कई बड़े चेहरे हैं. Bihar Election 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे www.prabhatkhabar.com par.
-
मोकामा– राजीव लोचन (जदयू), अनंत सिंह (राजद), सुरेश सिंह निषाद (लोजपा)
-
बाढ़– ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (भाजपा), सत्येंद्र बहादुर (कांग्रेस)
-
मसौढ़ी (एससी)– नूतन पासवान (जदयू), रेखा देवी (राजद), परशुराम कुमार (लोजपा)
-
पालीगंज– जयवर्धन यादव (जदयू), संदीप सौरभ (भाकपा माले), उषा विद्यार्थी (लोजपा)
-
बिक्रम– अतुल कुमार (भाजपा), सिद्धार्थ (कांग्रेस)
राजधानी पटना में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण में 5 विधानसभा और दूसरे चरण में 9 विधानसभा सीटों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 28 अक्टूबर को मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम शामिल हैं. जबकि, दूसरे चरण में नौ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. इसमें बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी की सीट शामिल हैं.
Also Read: Gaya, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: भयमुक्त मतदान की तैयारी पूरी, जिले की 10 सीटों पर इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
-
मोकामा – 2,53,912
-
बाढ़ – 2,60,453
-
बिक्रम – 2,92,531
-
पालीगंज – 2,62,289
-
मसौढ़ी (एससी) – 3,22,055
पटना जिले में 2,814 मतदान केंद्र बढ़ गए हैं. जिले में 46 लाख 48 हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. पटना जिले में 277 आदर्श, 4 पीडब्लूडी (दिव्यांगों के लिए), एक महिला पीडब्लूडी केंद्र हैं. मोकामा में 10, बाढ़ में 10, मसौढ़ी में 2, पालीगंज में 2, विक्रम में 2 आदर्श मतदान केंद्र हैं.
2015 में विक्रम से कांग्रेस के सिद्धार्थ सिंह को 94 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. बीजेपी के अनिल कुमार को 49 हजार को मत मिले थे. सिद्धार्थ सिंह करीब 44 हजार वोटों से जीते थे.
मसौढ़ी विधानसभा सीट पर राजद की रेखा देवी को 89,657 और हम की नूतन पासवान को 50,471 वोट मिले थे. रेखा देवी 39 हजार से ज्यादा मतों से जीती थीं.
पालीगंज सीट से राजद के बच्चा यादव को 65,932 और बीजेपी के रामजनम शर्मा को 41,479 वोट मिले थे. राजद कैंडिडेट बच्चा यादव 24 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते थे.
मोकामा से निर्दलीय उतरे अनंत सिंह को 54,005 और जेडीयू के नीरज कुमार को 35,657 वोट मिले थे. अनंत सिंह ने 18 हजार से ज्यादा के अंतर से चुनाव जीता था.
बाढ़ से बीजेपी के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को 63,989 वोट और जेडीयू के मनोज कुमार को 55,630 वोट मिले थे. बीजेपी ने जेडीयू को 8,359 वोटों से हराया था.
Posted : Abhishek.