Bihar News: शिवसेना ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. शिवसेना ने बिहार में मुख्यमंत्री का पद उस पार्टी को देने, जो एनडीए गठबंधन में दूसरे स्थान पर रही, को लेकर BJP पर तंज कसा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा कि पिछले साल महाराष्ट्र चुनाव के बाद बीजेपी ने उसके साथ ऐसा करने से मना किया था.
शिवसेना ने संपादकीय में आगे लिखा कि यह देखना होगा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार कब तक बीजेपी के ‘दबाव’ को झेल पाएंगे या अलग रास्ता अपनाएंगे. सामना में आगे लिखा गया कि बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया गया, लेकिन बिहार में तीसरे स्थान पर काबिज होने वाली पार्टी को सीएम का ताज दिया गया. शिवसेना ने ताना मारते हुए लिखा कि क्या उदारता! इस बलिदान को राजनीति में वर्णित करने के लिए स्याही की कमी होगी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में, भाजपा को 74 सीटें मिलीं, जबकि उसके सहयोगी जद (यू) को 43 में जीत मिली. राजद 243 सदस्यीय विधानसभा में 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. वहीं पिछले साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद, भाजपा ने 105 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी शिवसेना ने 56 सीटें हासिल कीं। दोनों दलों ने हालांकि, मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर मतभेदों हो गया था, जिसके बाद शिवसेना ने राकांपा और कांग्रेस हाथ मिलाया.