लालू की पार्टी राजद और महागठबंधन दोनों में बिखराव की प्रक्रिया अहंकार की वजह से हुई तेज : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि राजद के विधान परिषद सदस्य, विधायक, पदाधिकारी यदि एक साथ बड़ी संख्या में पार्टी छोड़ चुके हैं और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपना इस्तीफा वापस लेने को तैयार नहीं हैं, तो यह पार्टी के दुर्दिन का संकेत है. जो लोग 15 साल राज करने के नशे की खुमारी से अब तक नहीं उबरे, वे छोड़ जाने वाले अपने साथियों का अपमान भी कर रहे हैं. लालू प्रसाद की पार्टी और महागठबंधन, दोनों में बिखराव की प्रक्रिया तेज हुई है, तो उसकी वजह केवल राजद का अहंकार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2020 9:02 PM
an image

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि राजद के विधान परिषद सदस्य, विधायक, पदाधिकारी यदि एक साथ बड़ी संख्या में पार्टी छोड़ चुके हैं और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपना इस्तीफा वापस लेने को तैयार नहीं हैं, तो यह पार्टी के दुर्दिन का संकेत है. जो लोग 15 साल राज करने के नशे की खुमारी से अब तक नहीं उबरे, वे छोड़ जाने वाले अपने साथियों का अपमान भी कर रहे हैं. लालू प्रसाद की पार्टी और महागठबंधन, दोनों में बिखराव की प्रक्रिया तेज हुई है, तो उसकी वजह केवल राजद का अहंकार है.

Also Read: राजद-कांग्रेस के 15 साल में बिहार में एक भी सिंचाई योजना पर काम नहीं : सुशील मोदी

राजद के रवैये से अपमानित अनुभव करने के बाद सीनियर दलित नेता जीतनराम मांझी के महागठबंधन से बाहर आने से विपक्ष को जो नुकसान होगा, उसकी भरपायी वामपंथी दलों से हाथ मिलाने से नहीं होगी. 1962 से आज तक जो वामपंथी दल चीनी आक्रमण और अतिक्रमण को जायज ठहरा कर राष्ट्रीय हितों से विश्वासघात करते रहे और जिनके लाल झंडों ने बिहार में उद्योग-व्यापार-रोजगार को पनपने नहीं दिया, उनसे चुनावी तालमेल करना कोई काम नहीं आएगा. हिंसा में विश्वास करने वाले कम्युनिस्टों को बिहार पहले ही नकार चुका है.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव : भाजपा में सरगर्मी तेज, जेपी नड्डा पार्टी के सांसदों संग चुनावी रणनीति पर करेंगे चर्चा

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version