Loading election data...

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, 19 लाख नौकरी, समान काम-समान वेतन के मुद्दे पर घेरा

Bihar RJD Leader Tejashwi Yadav Targets CM Nitish Kumar राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राजद नेता ने अपने ट्वीट में सवाल करते हुए लिखा है, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी 19 लाख नौकरी, शिक्षकों के लिए समान काम-समान वेतन, कृषि ऋण माफी, बिजली दर कम करना, पुरानी पेंशन लागू करना, संविदाकर्मी, शिक्षा पर बजट का 22 फीसदी खर्च करने, उद्योग लगाने, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने जैसे जन सरोकारी मुद्दों पर विमर्श क्यों नहीं करते?

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2020 3:39 PM
an image

Bihar RJD Leader Tejashwi Yadav Targets CM Nitish Kumar राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राजद नेता ने अपने ट्वीट में सवाल करते हुए लिखा है, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी 19 लाख नौकरी, शिक्षकों के लिए समान काम-समान वेतन, कृषि ऋण माफी, बिजली दर कम करना, पुरानी पेंशन लागू करना, संविदाकर्मी, शिक्षा पर बजट का 22 फीसदी खर्च करने, उद्योग लगाने, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने जैसे जन सरोकारी मुद्दों पर विमर्श क्यों नहीं करते?

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, 19 लाख नौकरी, समान काम-समान वेतन के मुद्दे पर घेरा 2

इसके साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में राज्य सरकार पर हमला जारी रखते हुए लिखा है, नीतीश कुमार के 14 में से 8 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. खबरदार अगर कोई नैतिकता, सुशासन और लोकलाज की बात करेगा. बदलाव के जनादेश के विपरीत अनैतिक सरकार बनाते ही नीतीश जी ने रोजी-रोटी जैसे सकारात्मक मुद्दों को छोड़ नकारात्मकता को गले लगा लिया है.

इससे पहले बीते दिनों बिहार की नयी सरकार में शिक्षा मंत्री बनाये गये मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें. महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी. अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे. जय बिहार, जय हिन्द.’

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version