Loading election data...

जेपी नड्डा की नयी टीम में राधामोहन सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी, एक नजर उनके राजनीतिक सफर पर

पटना/नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपनी बहुप्रतीक्षित टीम का ऐलान कर दिया. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में नये चेहरों को मौका दिया गया है. नये चेहरों में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को भी उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बिहार के पूर्वी चंपारण के भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को राज्य से एकलौता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत कर चंपारण समेत पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. मोदी कैबिनेट में कृषि जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे राधा मोहन सिंह का राजनीतिक करियर एक आम पार्टी कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2020 7:08 PM
an image

पटना/नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपनी बहुप्रतीक्षित टीम का ऐलान कर दिया. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में नये चेहरों को मौका दिया गया है. नये चेहरों में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को भी उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बिहार के पूर्वी चंपारण के भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को राज्य से एकलौता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत कर चंपारण समेत पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. मोदी कैबिनेट में कृषि जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे राधा मोहन सिंह का राजनीतिक करियर एक आम पार्टी कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया था.

विद्यार्थी परिषद के नगर प्रमुख से अपना सार्वजनिक जीवन शुरू करने वाले राधामोहन सिंह इसके पहले भाजपा संगठन में बिहार प्रदेश अध्यक्ष, उतराखंड के प्रभारी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी व राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी भी रह चुके हैं. राधामोहन सिंह पूर्वी चंपारण सीट से 8वीं बार सांसद चुने गये हैं. राधामोहन सिंह (71 वर्षीय) 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रीपरिषद में कृषि मंत्री के रूप में नियुक्त किये गये थे.

जेपी नड्डा की नयी टीम में राधामोहन सिंह को अहम जिम्मेदारी सौंपे जाने की खबर फैलते ही पूर्वी चंपारण जिले की जनता में खुशी की लहर है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कुमार सिंह, राज्य के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, सांसद रमा देवी, विधायक श्यामबाबू प्रसाद, सचिंद्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, विधान पार्षद बबलू गुप्ता आदि ने उनके मनोनयन पर उन्हें बधाई दी है.

Exit mobile version