पटना : भाजपा ने बोचहा विस सीट पर डैमेज कंट्रोल करते हुए मौजूदा विधायक बेबी देवी को वापस पार्टी में बुला लिया है. मान-मनौवल करके उन्हें पार्टी के विरोध में चुनाव नहीं लड़ने के लिए तैयार कर लिया है.
विरोधी स्वर अपनाते हुए बेबी देवी ने लोजपा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी, लेकिन उन्होंने लोजपा का सिंबल वापस कर दिया है. इस बात की घोषणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने रविवार को मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.
उन्होंने कहा कि सहयोगी दल वीआइपी के साथ समझौता होने के कारण बोचहा सीट सहयोगी दल के खाते में चली गयी है. इस वजह से बेबी देवी का टिकट कट गया है. वह पहले की तरह ही पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर बनी रहेंगी.
उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव घटनाक्रम इतनी तेजी से बदले कि बोचहा सीट वीआइपी को देनी पड़ी. परंतु, पार्टी बेबी देवी का पहले की तरह ही सम्मान करती है. गौरतलब है कि टिकट कटने के बाद बेबी देवी ने लोजपा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी.
इसके बाद से बोचहा में हंगामा हो गया था. भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी से नाराज हो गये थे. इस पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बेबी देवी से बात करके उन्हें मनाते हुए पार्टी में रोक लिया.
मौके पर बेबी देवी ने कहा कि वह भाजपा कार्यकर्ता के रूप में निरंतर काम करती रहेंगी. मौके पर राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयूख, राजेश वर्मा, राकेश सिंह, अशोक भट्ट व पंकज कुमार सिंह मौजूद थे.
Posted by Ashish Jha