13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar MLC Election Date 2020 : दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 14 स्नातक से 18 उम्मीदवार मैदान में

Darbhanga Teachers and Graduates Constituency : दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन संपन्न हो गया. दोनों चुनाव के लिए कुल 32 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा है.

दरभंगा : दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन संपन्न हो गया. दोनों चुनाव के लिए कुल 32 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा है. इसमें 14 शिक्षक निर्वाचन एवं 18 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से शामिल हैं.

स्नातक में 14 तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 10 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. कल मंगलवार को मतपत्रों की संवीक्षा की जाएगी.आठ को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. 22 को मतदान होगा. सीएम कॉलेज परिसर में मतगणना 12 नवंबर को होगी. मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कराया जाएगा.

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से इन लोगों ने किया नामांकन : शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सुरेश प्रसाद राय भाजपा उम्मीदवार हैं. रामदेव राय सीपीएम, डॉ मदन मोहन झा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, अरुण कुमार सीपीआई से किस्मत आजमा रहे हैं.

वहीं रवि शंकर भगत, जयशंकर झा, मोहित ठाकुर, दयानिधि प्रसाद राय, रामबाबु साह, विनोद कुमार सिंह, अनिल कुमार चौधरी, नीलम कुमारी, अरुण कुमार एवं डॉ मुख्तार अहमद स्वतंत्र रुप से खड़ा हुए हैं.

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से इन लोगों ने भरा पर्चा : स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू से दिलीप कुमार चौधरी, सीपीएम से अंजनी कुमार सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संजय कुमार मिश्र एवं राष्ट्रीय जनता दल से अनिल कुमार झा ने पर्चा दाखिल किया है, जबकि शंभू कुमार झा, रजनीकांत पाठक, सर्वेश कुमार, अरविंद कुमार सिंह, रामनंदन सिंह, प्रमोद कुमार, डॉ महताब आलम एवं इमाम उल हक, कृष्ण मोहन चौधरी, मुनेश्वर यादव, सिकंदर राय, विनोद कुमार चौधरी, ब्रह्मदेव यादव, मुनींद्र कुमार यादव निर्दलीय नामांकन किये हैं.

99 केंद्रों पर शिक्षक व 141 केंद्रों पर स्नातक मतदाता डालेंगे वोट : शिक्षक निर्वाचन के लिए 99 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मधुबनी में 23, दरभंगा में 32, समस्तीपुर में 24 एवं बेगूसराय में 20 मतदान केंद्र हैं. संभावित मतदाता की संख्या कुल 11 हजार 911 है.

मधुबनी में 3045, दरभंगा में 3538, समस्तीपुर में 3041 एवं बेगूसराय में 2287 मतदाता हैं. स्नातक मतदान केंद्रों की कुल संख्या कुल 141 है. इसमें 102 मुख्य मतदान केंद्र तथा 39 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं.

मधुबनी में 24 मुख्य मतदान केंद्र एवं आठ सहायक मतदान केंद्र, दरभंगा में 34 मुख्य मदान केंद्र एवं 10 सहायक मतदान केंद्र, समस्तीपुर में 24 मुख्य मतदान केंद्र एवं नौ सहायक मतदान केंद्र एवं बेगूसराय में 20 मुख्य मतदान केंद्र एवं 12 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के कुल मतदाता 90 हजार 93 हैं. मधुबनी में 22508, दरभंगा में 24282, समस्तीपुर में 20344 एवं बेगूसराय में 22959 मतदाता हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें