दरभंगा : दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से गुरुवार को दो अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. इसमें भाजपा से सुरेश प्रसाद राय एवं सीपीआइएम से रामदेव राय शामिल हैं. वहीं दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार स्वतंत्र अभ्यर्थी ने नामांकन किया. इसमें शंभु कुमार झा, रजनीकांत पाठक, अरविंद कुमार सिंह एवं सर्वेश कुमार शामिल हैं.
सीपीआइएम से अभ्यर्थी अंजनी कुमार सिंह द्वारा नाम निर्देशांक पत्र दिया गया. उधर, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो संभावित अभ्यर्थियों द्वारा नाजिर रसीद कटवाया गया. इसमें अरविंद कुमार सिंह एवं संजय कुमार मिश्र शामिल हैं. 30 सितंबर की तिथि में संभावित अभ्यर्थी विनोद कुमार सिंह द्वारा दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाजिर रसीद कटवाया गया था.
बता दें कि मतदान 22 अक्तूबर को है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ सुरेश राय ने कहा कि शिक्षकों की हितों की रक्षा करना उनकी पहली प्राथमिकता है. नामांकन दाखिल करने के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ राय ने कहा कि जीत के बाद उनकी पहली प्राथमिकता नियोजित शिक्षकों को पंचायतीराज से अलग कराना, नियमित शिक्षकों को मिल रही सभी सुविधा नियोजित शिक्षकों को दिलवाना, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से मुक्ति, नियमित वेतन भुगतान कराना होगी.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल सचिव विजय चंद्र दुबे, शिक्षक संघ बेगूसराय के अध्यक्ष उमानन्द चौधरी, सचिव रणधीर कुमार, दरभंगा के पूर्व सचिव मणिकांत चौधरी, अनुमंडल सचिव कृष्णमोहन चौधरी, प्रमंडलीय संयुक्त सचिव पांडव कुमार, विजय प्रधान आदि ने भी विचार रखा. नामांकन से पूर्व डॉ सुरेश ने मां श्यामा मंदिर में पूजा अर्चना की. उनके साथ नगर विधायक संजय सरावगी, डॉ श्रीपति त्रिपाठी, प्रो. अवधेश कुमार चौधरी, विजय प्रधान, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राजपार्षद डॉ समरेंद्र कुमार सुधांशु, डॉ संतोष कुमार, डॉ सत्यवान कुमार आदि थे.
posted by ashish jha