मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक व शिक्षक चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन 13 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इसमें शिक्षक के लिए चार व स्नातक के लिए नौ लोगों ने नामांकन किया. सुबह 8 बजे से ही आयुक्त कार्यालय में भीड़ लगी हुई थी.
पूर्व पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने तिरिक्त एक सेट में नामांकन किया. इस तरह शिक्षक व स्नातक के लिए कुल 24 लोगों ने नामांकन किया है. शिक्षक से दस उम्मीदवार मैदान में है. वहीं स्नातक से 14 लोग किस्मत आजमाने आये हैं.
सोमवार को अंतिम दिन प्रेम कुमार पासवान, कौशल किशोर, डॉ मनोज कुमार, मनीष मोहन, जलंधर भगत, अशेश्वर राय, एहतेशामुल हसन रहमानी, मकेश्वर चौधरी व उत्तम पांडेय ने स्नातक के लिए और शिक्षक में पूर्व एमएलसी संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, विजय कुमार व भूषण कुमार झा ने पर्चा जमा किया.
स्कूटनी मंगलवार को होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि आठ अक्तूबर. 22 अक्टूबर को मतदान होगा. 12 नवंबर को मतगणना होगी.
इधर चुनाव आयोग की ओर से शिक्षक निर्वाचन के लिए प्रतिनियुक्त प्रेक्षक विनय कुमार सोमवार को आयुक्त कार्यालय पहुंचे. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार के साथ चुनाव तैयारी के बारे में जानकारी ली. नामांकन के बारे में भी चर्चा की.
अनिल कुमार सिंह, देवेश चंद्र ठाकुर (जदयू समर्थित), प्रणय कुमार, अरुण कुमार जैन, देवेंद्र साह, प्रेम कुमार पासवान, कौशल किशोर, डॉ मनोज कुमार, मनीष मोहन (राजद समर्थित), जलंधर भक्त, अशेश्वर राय, एहतेशामुल हसन रहमानी, मकेश्वर चौधरी और उत्तम पांडेय.
नरेंद्र प्रसाद सिंह (भाजपा समर्थित), शशि कुमारी सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्र, विरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, पूर्व एमएलसी संजय कुमार सिंह, भूषण कुमार झा, राकेश कुमार, विजय कुमार व अभय नाथ सिंह
Posted by Ashish Jha