पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ ही सियासी दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के वर्चुअल रैली बिहार क्रांति महासम्मेलन में सोमवार को गोपालगंज तथा सीवान जिले के कार्यकर्त्ताओं तथा जिलेवासियों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने ओवैसी और भाजपा पर साठगांठ का आरोप लगाया.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि दोनों की गुप्त दोस्ती से सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोडसे के विचारधारा के खिलाफ पूरे देश में विपक्ष को एकजुट होना होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष करते हुए आगाह किया कि चुनाव आते ही भाजपा व ओवैसी साथ मिलकर बिहार में लोगों को बरगलाने का काम शुरू कर देती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना के लागू हुए बिना देश में खुशहाली नहीं आ सकती है. इसे अविलंब लागू करने की जरूरत है.
वर्चुअल रैली में राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी अजय कपूर, पूर्व महासचिव डा शकील अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता अमृता धवन, अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन नदीम जावेद, राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पंडित किशोर उपाध्याय और दीपक नेगी उपस्थित रहे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व महासचिव डॉ शकील अहमद ने सीवान जिले को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जब नरेंद्र मोदी बिहार आएंगे तो बिहार की जनता उनसे पूछे कि पिछले पैकेज का कितना पैसा उन्होंने दिया. उन्होंने बीएसएनएल और एयर इंडिया के बंद होने से बेरोजगार होने वाले लोगों का आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि सबसे ज्यादा वहीं समुदाय प्रभावित हो रही है, जिनकी हितैषी बनने की भाजपा दिखावा करती है.
महासम्मेलन में पटना के मंच से प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह व श्याम सुंदर सिंह धीरज, संगठन महासचिव ब्रजेश पांडे, प्रवक्ता राजेश राठौड़, युवा कांग्रेस के प्रभारी राजेश सिंह सन्नी, युवा अध्यक्ष गुंजन पटेल, इंटक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मन्नत रहमानी समेत कई अन्य नेता मंच से जुड़े रहें.
Upload By Samir Kumar